ETV Bharat / bharat

आंध्र के विशाखापत्तनम में नशीली दवाओं के सात हजार इंजेक्शन जब्त, छह गिरफ्तार - आंध्र प्रदेश 7 हजार अवैध इंजेक्शन

आंध्र प्रदेश पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध रूप से कारोबार के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से सात हजार इंजेक्शन जब्त किए हैं.

Etv BharatIllegal sale of narcotic injections in Visakhapatnam
Etv Bhआंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में नशीली दवाओं के 7 हजार इंजेक्शन जब्त, 6 गिरफ्तारarat
author img

By

Published : May 19, 2023, 11:10 AM IST

विशाखापत्तनम: शहर की पुलिस ने पश्चिम बंगाल से लाकर कर विशाखापत्तनम में बेची जा रही 7,000 नशीली दवाओं के इंजेक्शन जब्त किए हैं. सीपी त्रिविक्रम वर्मा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी दी. विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, टास्क फोर्स और एसईबी के अधिकारियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की और बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं के इंजेक्शन जब्त किए.

सीपी ने कहा कि सर्जिकल प्रक्रियाओं के दौरान इन इंजेक्शनों का उपयोग किया जाता है, इन्हें सिंथेटिक ड्रग्स कहा जाता है और इसकी उच्च खुराक में लेने पर मृत्यु का खतरा रहता है. उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स पुलिस ने इस महीने की 14 और 17 तारीख को छापा मारकर दूसरे नगर थाना क्षेत्र से 4150 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी के. हरिपद्म राघवराव, बी. श्रीनू, बी. लक्ष्मी, जी. वेंकटसाई, पी. रवि और के. चिरंजीवी को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी इसकी खरीद-फरोख्त में शामिल पाए गए. वहीं, खड़गपुर के आरोपी पी. अप्पलाराजू, पितानी रवि, सत्यम, वी. जगदीश और दुर्गाप्रसाद फरार हैं. उन्होंने कहा कि हरिपद्म राघव राव के खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- Andhra Pradesh News : तंत्र पूजा के नाम पर दो युवतियों का शारीरिक शोषण, 12 गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार एसईबी अधिकारियों ने सीतामधारा, कनकपुवीधी, मदुरवदा में छापेमारी की और 3,100 इंजेक्शन जब्त किए. इस मामले में जी. उमामहेश और बी. वेंकटेश को गिरफ्तार किया. पश्चिम बंगाल का बिमल नाम का व्यक्ति बड़ी मात्रा में इसकी खेप शहर में लाता है. उस शख्स का सुराग लगाने के लिए विशेष टीमें कोलकाता भेजी जाएंगी.

विशाखापत्तनम: शहर की पुलिस ने पश्चिम बंगाल से लाकर कर विशाखापत्तनम में बेची जा रही 7,000 नशीली दवाओं के इंजेक्शन जब्त किए हैं. सीपी त्रिविक्रम वर्मा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी दी. विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, टास्क फोर्स और एसईबी के अधिकारियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की और बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं के इंजेक्शन जब्त किए.

सीपी ने कहा कि सर्जिकल प्रक्रियाओं के दौरान इन इंजेक्शनों का उपयोग किया जाता है, इन्हें सिंथेटिक ड्रग्स कहा जाता है और इसकी उच्च खुराक में लेने पर मृत्यु का खतरा रहता है. उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स पुलिस ने इस महीने की 14 और 17 तारीख को छापा मारकर दूसरे नगर थाना क्षेत्र से 4150 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी के. हरिपद्म राघवराव, बी. श्रीनू, बी. लक्ष्मी, जी. वेंकटसाई, पी. रवि और के. चिरंजीवी को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी इसकी खरीद-फरोख्त में शामिल पाए गए. वहीं, खड़गपुर के आरोपी पी. अप्पलाराजू, पितानी रवि, सत्यम, वी. जगदीश और दुर्गाप्रसाद फरार हैं. उन्होंने कहा कि हरिपद्म राघव राव के खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- Andhra Pradesh News : तंत्र पूजा के नाम पर दो युवतियों का शारीरिक शोषण, 12 गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार एसईबी अधिकारियों ने सीतामधारा, कनकपुवीधी, मदुरवदा में छापेमारी की और 3,100 इंजेक्शन जब्त किए. इस मामले में जी. उमामहेश और बी. वेंकटेश को गिरफ्तार किया. पश्चिम बंगाल का बिमल नाम का व्यक्ति बड़ी मात्रा में इसकी खेप शहर में लाता है. उस शख्स का सुराग लगाने के लिए विशेष टीमें कोलकाता भेजी जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.