आगराः आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) का आगाज पांच अक्टूबर से होगा. इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. क्रिकेट महाकुंभ में देश के नौ शहरों में पांच अक्टूबर से क्रिकेट मैच के मुकाबले होंगे. क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्रमोशन के लिए कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी के तहत बुधवार की सुबह आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्राॅफी आगरा पहुंची. राॅयल गेट के सामने ट्राॅफी को रखकर फोटोग्राफी और वीडियो शूट किए गए. इस दौरान ताजमहल में मौजूद पर्यटकों में क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्राॅफी के साथ फोटोशूट, वीडियो शूट और सेल्फी लेने की होड़ मच गई.
बता दें कि, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है. क्रिकेट महाकुंभ की ट्रॉफी की लॉन्चिंग अनूठे अंदाज़ में हुई. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस ट्रॉफी की लॉन्चिंग के वीडियो को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने रिलीज़ किया है. बुधवार को यह ट्रॉफी ताजमहल पहुंचीं.
ट्रॉफी के साथ वीडियो शूट और फोटोग्रॉफी: क्रिकेट वर्ल्ड कप आयोजन में अब 50 से भी कम दिन बचे हैं इसलिए इसका प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार सुबह करीब साढे़ सात बजे ताजमहल में क्रिकेट वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्राॅफी पहुंची. ट्राॅफी के साथ ताजमहल का वीडियो शूट किया गया. इसके लिए राॅयल गेट के पास स्थित वीडियो प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्राॅफी रख वीडियो शूट किया गया. जब ताजमहल में मौजूद पर्यटकों की नजर क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्राॅफी पर गई तो वे खुशी से उछल पड़े. क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्राॅफी पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 लिखा है.
सुरक्षा में तैनात रहे बाउंसर: ताजमहल में सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्राॅफी की सुरक्षा में बाउंसर तैनात किए गए. करीब एक घंटे तक क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्राॅफी के वीडियो शूट और फोटोग्राफी की गई. ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि आईसीसी की ओर से उनसे ट्राफी के शूट को लेकर परमीशन मांगी गई थी. इसकी शूटिंग वीडियो प्लेटफाॅर्म पर की गई है.
पर्यटकों में फोटो खींचने की होड़: ताजमहल में फोटोशूट खत्म होने के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्राॅफी के साथ सेल्फी लेने और वीडियो बनवाने के लिए पर्यटकों में होड़ सी लग गई. सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से लोगों को संभाला. पर्यटकों ने दूर से ही फोटो और वीडियो शूट कराए.
आठ अक्टूबर से शुरू होंगे भारत के मैच: क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
ताज के दीदार को भी आएंगे क्रिकेटर्स: क्रिकेट वर्ल्ड कप में विदेशी टीमें भारत आएंगी. दुनिया से भारत आने वाले हर व्यक्ति की चाहत एक बार ताजमहल देखने की जरूर रहती है. पूर्व में जब भी भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप या अन्य कोई अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन हुए हैं तो उसमें विश्व की कई टीमें ताजमहल देखने आईं इसलिए, क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच भले ही अलग अलग शहर में होंगे मगर मैच के बाद विदेशी खिलाड़ी ताजमहल का दीदार करने आ सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी में ASI सर्वे का आज 13वां दिन, कोर्ट के बाहर समझौते की पेशकश पर मस्जिद पक्ष ने कहीं यह बात