ETV Bharat / bharat

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल लापता - दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल कई दिनों से गायब है. पुलिस कर्मी मेरठ का रहने वाला है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में तैनात मेरठ का पुलिस कर्मी लापता.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में तैनात मेरठ का पुलिस कर्मी लापता.
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 4:14 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में तैनात मेरठ का पुलिस कर्मी लापता.

मेरठ : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल संदिग्ध हालात में लापता हो गया. पुलिस कर्मी मेरठ का रहने वाला है. वह 13 दिन की छुट्टी लेकर गांव आया था. 26 मार्च को वह घर से थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर निकला था. इसके बाद लौटा नहीं. उसका मोबाइल भी बंद है. परिवार के लोगों ने एसएसपी से गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मेरठ के सरधना इलाके के पोहल्ली गांव के रहने वाले गोपीचंद दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं. इन दिनों उनकी ड्यूटी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में लगी हुई थी. पुलिस कर्मी के भाई आदित्य मौर्या ने बताया कि गोपीचंद 13 दिन की छुट्टी लेकर पोहल्ली गांव में आया था. 26 मार्च काे उसके मोबाइल पर एक कॉल आई. इसके बाद गोपीचंद अपनी पत्नी से थोड़ी देर में वापस आने की बात कहते हुए घर से निकल गया. वह बाइक लेकर गया था.

देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो परिवार वालों को चिंता हुई. उसके मोबाइल पर फोन मिलाया गया तो वह बंद मिला. रिश्तेदारियों में भी फोन मिलाया गया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद स्थानीय सरधना थाने में इसकी शिकायत की गई. परिवार के लोग गोपीचंद को ढूंढते हुए ड्यूटी स्थल दिल्ली भी पहुंचे. वहां भी गोपीचंद के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया. उनकी बाइक भी कहीं नहीं मिली. मेरठ पुलिस गोपीचंद के मोबाइल फोन पर आने वाले कॉल की डिटेल भी नहीं निकाल पाई है. परिवार के लोगों ने एसएसपी से गुहार लगाई है. एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पत्नी ने गुमशुदगी की सूचना दी थी. 30 मार्च काे गुमशुदगी दर्ज की गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : मलियाना नरसंहार मामले में 35 साल बाद सभी आरोपी बरी, ईटीवी भारत पर झलका संघर्ष का दर्द

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में तैनात मेरठ का पुलिस कर्मी लापता.

मेरठ : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल संदिग्ध हालात में लापता हो गया. पुलिस कर्मी मेरठ का रहने वाला है. वह 13 दिन की छुट्टी लेकर गांव आया था. 26 मार्च को वह घर से थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर निकला था. इसके बाद लौटा नहीं. उसका मोबाइल भी बंद है. परिवार के लोगों ने एसएसपी से गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मेरठ के सरधना इलाके के पोहल्ली गांव के रहने वाले गोपीचंद दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं. इन दिनों उनकी ड्यूटी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास की सुरक्षा में लगी हुई थी. पुलिस कर्मी के भाई आदित्य मौर्या ने बताया कि गोपीचंद 13 दिन की छुट्टी लेकर पोहल्ली गांव में आया था. 26 मार्च काे उसके मोबाइल पर एक कॉल आई. इसके बाद गोपीचंद अपनी पत्नी से थोड़ी देर में वापस आने की बात कहते हुए घर से निकल गया. वह बाइक लेकर गया था.

देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो परिवार वालों को चिंता हुई. उसके मोबाइल पर फोन मिलाया गया तो वह बंद मिला. रिश्तेदारियों में भी फोन मिलाया गया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद स्थानीय सरधना थाने में इसकी शिकायत की गई. परिवार के लोग गोपीचंद को ढूंढते हुए ड्यूटी स्थल दिल्ली भी पहुंचे. वहां भी गोपीचंद के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया. उनकी बाइक भी कहीं नहीं मिली. मेरठ पुलिस गोपीचंद के मोबाइल फोन पर आने वाले कॉल की डिटेल भी नहीं निकाल पाई है. परिवार के लोगों ने एसएसपी से गुहार लगाई है. एसपी ग्रामीण अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पत्नी ने गुमशुदगी की सूचना दी थी. 30 मार्च काे गुमशुदगी दर्ज की गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : मलियाना नरसंहार मामले में 35 साल बाद सभी आरोपी बरी, ईटीवी भारत पर झलका संघर्ष का दर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.