ETV Bharat / bharat

Hariyali Teej 2021: हरियाली तीज पर बन रहे शुभ मुहूर्त, सुख-समृद्धि का है व्रत

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 6:46 AM IST

हरियाली तीज (Hariyali Teej 2021) में श्रृंगार की वस्तुएं मां पार्वती को अर्पित की जाती हैं और शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनकर अपने से बड़ी महिलाओं का आशीर्वाद लिया जाता है. साथ ही उन्हें वस्त्रादि, पकवान आदि उपहार प्रदान किए जाने की परम्परा भी है.

Hariyali Teej 2021
हरियाली तीज

नई दिल्ली: सावन महीने में त्योहारों की धूम रहती है. जहां नाग पंचमी और सावन अमावस्या मनाई जाती है, तो वहीं, महिलाओं के हरियाली तीज (Hariyali Teej 2021) की भी छटा देखने को मिलती है. बता दें, हरियाली तीज(Hariyali Teej 2021) श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. दाम्पत्य जीवन की सुख-समृद्धि से जुड़े इस दिन जीवनसाथी की दीर्घायु की कामना से व्रत किया जाता है और शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनी जाती है. इस बार यह त्योहार बुधवार 11 अगस्त को मनाया जा रहा है.

सावन महीना विशेष रूप से शिव और पार्वती को समर्पित होता है. उनका एक-दूसरे से जन्म-जन्मांतर का जुड़ाव, हरियाली तीज के माध्यम से संसार में दाम्पत्य डोर में बंधे जोड़ों के लिए मधुरता का आदर्श बनता है. यदि ध्यान दें, तो इस तीज के बाद से त्योहारों की झड़ी लग जाती है.

शास्त्रों में है वर्णन

शास्त्रों में वर्णन है कि मां पार्वती ने शिव जी को पति रूप में पाने के लिए 107 जन्म लिए और शिव जी का वरण करने के लिए कठोर तपस्या की, किंतु वैरागी शिव सब भुलाकर तपस्या में रत थे. शिव जी के मन में मोह उत्पन्न नहीं हुआ. तब माता पार्वती ने 108वें जन्म में कठोर तप किया और अंतत: शिव उनके लिए प्रकट हुए. इस प्रकार शिव-पार्वती का विवाह हुआ. इसीलिए श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया अर्थात हरियाली तीज को विशेष रूप से दाम्पत्य सुख-संपदा का उत्सव मनाया जाता है. इस दिन विवाहिताएं पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के साथ पूजा-व्रत आदि करती हैं.

हरियाली तीज का (Hariyali Teej 2021) शुभ मुहूर्त

हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त तृतीया तिथि 10 अगस्त शाम 6 बज कर 6 मिनट से 11 अगस्त शाम 4 बज कर 54 मिनट तक है. पूजा का समय सुबह 4.25 बजे से लेकर 5.17 बजे तक है. दूसरा मुहूर्त दोपहर 2.30 बजे से 3.07 बजे तक है.

मां पार्वती को अर्पित की जाती हैं श्रृंगार की वस्तुएं

हरियाली तीज (Hariyali Teej 2021) में श्रृंगार की वस्तुएं मां पार्वती को अर्पित की जाती हैं और शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनकर अपने से बड़ी महिलाओं का आशीर्वाद लिया जाता है. साथ ही उन्हें वस्त्रादि, पकवान आदि उपहार प्रदान किए जाने की परम्परा भी है. इस दिन को कज्जली तीज के नाम से भी कुछ जगहों पर मनाया जाता है. हरियाली तीज के दिन पारम्परिक रूप से झूला डालकर उन पर लोकगीत गाते हुए झूलने की परम्परा भी है.

पढ़ें: हरियाली तीज पर महिलाओं की रंगागरंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

हरियाली तीज (Hariyali Teej 2021) की पूजा विधि

सुबह शुद्ध होकर एकाग्र मन से शिव-पार्वती को ध्यान करते हुए एक चौकी पर लाल आसन बिछाएं और गीली मिट्टी से बनी शिव-पार्वती और गणेशजी की मूर्ति उस पर बना कर स्थापित करें. कलश पर नारियल स्थापित करें। धूप, दीप प्रज्वलित करके विधि अनुसार पूजा करें. वस्त्रादि चढ़ाएं। शिव पूजा में बेलपत्र और सफेद फूल जरूर चढ़ाएं. मिष्ठान्न का भोग लगाएं. सुहाग का सारा सामान पार्वती जी को चढ़ाया जाता है और कथा सुनी जाती है.

नई दिल्ली: सावन महीने में त्योहारों की धूम रहती है. जहां नाग पंचमी और सावन अमावस्या मनाई जाती है, तो वहीं, महिलाओं के हरियाली तीज (Hariyali Teej 2021) की भी छटा देखने को मिलती है. बता दें, हरियाली तीज(Hariyali Teej 2021) श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. दाम्पत्य जीवन की सुख-समृद्धि से जुड़े इस दिन जीवनसाथी की दीर्घायु की कामना से व्रत किया जाता है और शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनी जाती है. इस बार यह त्योहार बुधवार 11 अगस्त को मनाया जा रहा है.

सावन महीना विशेष रूप से शिव और पार्वती को समर्पित होता है. उनका एक-दूसरे से जन्म-जन्मांतर का जुड़ाव, हरियाली तीज के माध्यम से संसार में दाम्पत्य डोर में बंधे जोड़ों के लिए मधुरता का आदर्श बनता है. यदि ध्यान दें, तो इस तीज के बाद से त्योहारों की झड़ी लग जाती है.

शास्त्रों में है वर्णन

शास्त्रों में वर्णन है कि मां पार्वती ने शिव जी को पति रूप में पाने के लिए 107 जन्म लिए और शिव जी का वरण करने के लिए कठोर तपस्या की, किंतु वैरागी शिव सब भुलाकर तपस्या में रत थे. शिव जी के मन में मोह उत्पन्न नहीं हुआ. तब माता पार्वती ने 108वें जन्म में कठोर तप किया और अंतत: शिव उनके लिए प्रकट हुए. इस प्रकार शिव-पार्वती का विवाह हुआ. इसीलिए श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया अर्थात हरियाली तीज को विशेष रूप से दाम्पत्य सुख-संपदा का उत्सव मनाया जाता है. इस दिन विवाहिताएं पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के साथ पूजा-व्रत आदि करती हैं.

हरियाली तीज का (Hariyali Teej 2021) शुभ मुहूर्त

हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त तृतीया तिथि 10 अगस्त शाम 6 बज कर 6 मिनट से 11 अगस्त शाम 4 बज कर 54 मिनट तक है. पूजा का समय सुबह 4.25 बजे से लेकर 5.17 बजे तक है. दूसरा मुहूर्त दोपहर 2.30 बजे से 3.07 बजे तक है.

मां पार्वती को अर्पित की जाती हैं श्रृंगार की वस्तुएं

हरियाली तीज (Hariyali Teej 2021) में श्रृंगार की वस्तुएं मां पार्वती को अर्पित की जाती हैं और शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनकर अपने से बड़ी महिलाओं का आशीर्वाद लिया जाता है. साथ ही उन्हें वस्त्रादि, पकवान आदि उपहार प्रदान किए जाने की परम्परा भी है. इस दिन को कज्जली तीज के नाम से भी कुछ जगहों पर मनाया जाता है. हरियाली तीज के दिन पारम्परिक रूप से झूला डालकर उन पर लोकगीत गाते हुए झूलने की परम्परा भी है.

पढ़ें: हरियाली तीज पर महिलाओं की रंगागरंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

हरियाली तीज (Hariyali Teej 2021) की पूजा विधि

सुबह शुद्ध होकर एकाग्र मन से शिव-पार्वती को ध्यान करते हुए एक चौकी पर लाल आसन बिछाएं और गीली मिट्टी से बनी शिव-पार्वती और गणेशजी की मूर्ति उस पर बना कर स्थापित करें. कलश पर नारियल स्थापित करें। धूप, दीप प्रज्वलित करके विधि अनुसार पूजा करें. वस्त्रादि चढ़ाएं। शिव पूजा में बेलपत्र और सफेद फूल जरूर चढ़ाएं. मिष्ठान्न का भोग लगाएं. सुहाग का सारा सामान पार्वती जी को चढ़ाया जाता है और कथा सुनी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.