ETV Bharat / bharat

गुजरात: 'आप' प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया कतारगाम से लड़ेंगे चुनाव - गुजरात विधानसभा चुनाव 2022

गुजरात आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत जिले की कतारगाम सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी.

gujarat assembly election 2022 AAP's state president Italia contest from Katargam
गुजरात में आप के प्रदेश अध्यक्ष इटालिया कतारगाम से, महामंत्री सोरठिया करंज से चुनाव लड़ेंगे: केजरीवाल
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 2:18 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 3:47 PM IST

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत जिले की कतारगाम सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यह जानकारी दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि पार्टी की गुजरात इकाई के महामंत्री मनोज सोरठिया करंज विधानसभा से उम्मीदवार होंगे.

आप ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए 158 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं. मतदान एक और पांच दिसंबर को होगा. इटालिया और सोरठिया के नाम गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के उन 20 स्टार प्रचारकों में भी शामिल हैं जिनके नाम मंगलवार को घोषित किये गये थे.

आप के स्टार प्रचारकों में केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, राघव चड्ढा, हरभजन सिंह तथा इशूदान गढ़वी आदि शामिल हैं. केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'राजनीति में युवाओं की भागीदारी ज़रूरी है.

गुजरात में हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकप्रिय युवा गोपाल इटालिया को सूरत की कतारगाम विधानसभा सीट से और प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया को करंज विधानसभा सीट से गुजरात की जनता चुनाव लड़ाएगी, दोनों युवाओं को मैं शुभकामनाएँ देता हूँ.' इससे पहले इटालिया और सोरठिया का नाम राज्य में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों की दौड़ में भी चल रहा था, लेकिन पिछले हफ्ते पूर्व टीवी एंकर और पत्रकार गढ़वी का नाम घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को पूरा करने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं : RTI

प्रभावशाली पाटीदार समुदाय से आने वाले इटालिया ने 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी. वह पहले सरकारी सेवा में लिपिक थे और 2017 में गुजरात के एक मंत्री पर जूता फेंकने की घटना के बाद उनकी नौकरी चली गयी थी. इससे पहले वह पुलिस कांस्टेबल भी रह चुके हैं.

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत जिले की कतारगाम सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यह जानकारी दी. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि पार्टी की गुजरात इकाई के महामंत्री मनोज सोरठिया करंज विधानसभा से उम्मीदवार होंगे.

आप ने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए 158 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं. मतदान एक और पांच दिसंबर को होगा. इटालिया और सोरठिया के नाम गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के उन 20 स्टार प्रचारकों में भी शामिल हैं जिनके नाम मंगलवार को घोषित किये गये थे.

आप के स्टार प्रचारकों में केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, राघव चड्ढा, हरभजन सिंह तथा इशूदान गढ़वी आदि शामिल हैं. केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'राजनीति में युवाओं की भागीदारी ज़रूरी है.

गुजरात में हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकप्रिय युवा गोपाल इटालिया को सूरत की कतारगाम विधानसभा सीट से और प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया को करंज विधानसभा सीट से गुजरात की जनता चुनाव लड़ाएगी, दोनों युवाओं को मैं शुभकामनाएँ देता हूँ.' इससे पहले इटालिया और सोरठिया का नाम राज्य में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों की दौड़ में भी चल रहा था, लेकिन पिछले हफ्ते पूर्व टीवी एंकर और पत्रकार गढ़वी का नाम घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को पूरा करने के लिए कोई समय सीमा तय नहीं : RTI

प्रभावशाली पाटीदार समुदाय से आने वाले इटालिया ने 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी. वह पहले सरकारी सेवा में लिपिक थे और 2017 में गुजरात के एक मंत्री पर जूता फेंकने की घटना के बाद उनकी नौकरी चली गयी थी. इससे पहले वह पुलिस कांस्टेबल भी रह चुके हैं.

Last Updated : Nov 9, 2022, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.