ETV Bharat / bharat

Goa Liberation Day Celebrations : पीएम मोदी ने मनोहर पर्रिकर के योगदान को किया याद - गोवा मीरामार बीच पीएम मोदी

पणजी में गोवा मुक्ति दिवस समारोह (Goa Liberation Day) का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पणजी में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. गोवा 19 दिसंबर 1961 को 450 साल के पुर्तगाली शासन से मुक्त हुआ था. आज गोवा 61वां मुक्ति दिवस मना रहा है.

PM Modi attends Sail Parade
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा मुक्ति दिवस
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 5:17 PM IST

पणजी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) के अवसर पर पणजी में मीरामार बीच पर आयोजित सेल परेड और फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया. साथ ही पीएम ने पणजी में आज़ाद मैदान में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

मीरामार बीच पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि गोवा की धरती को, गोवा की हवा को, गोवा के समंदर को प्रकृति का अद्भुत वरदान मिला हुआ है. आज आप सभी का गोवा की धरती पर ये जोश, गोवा की हवाओं में मुक्ति के गौरव को और बढ़ा रहा है.

उन्होंने कहा कि आज गोवा न केवल अपनी मुक्ति की डायमंड जुबली मना रहा है बल्कि 60 वर्षों की इस यात्रा की स्मृतियां भी हमारे सामने हैं. हमारे सामने आज संघर्ष और बलिदानों की गाथा भी है, लाखों गोवा वासियों के परिश्रम और लगन के वो परिणाम हैं जिनकी वजह से हमने एक लंबी दूरी तय की है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि गोवा एक ऐसे समय में पुर्तगाल के अधीन गया था जब देश के दूसरे बड़े भूभाग में मुगलों की सल्तनत थी. उसके बाद कितने ही सियासी तूफान इस देश ने देखे, सत्ताओं की कितनी उठक पटक हुई. समय और सत्ताओं की उठापटक के बीच सदियों की दूरियों के बाद भी न गोवा अपनी भारतीयता को भूला, न भारत अपने गोवा को भूला. ये एक ऐसा रिश्ता है, जो समय के साथ और सशक्त ही हुआ है.

उन्होंने कहा कि गोवा के लोगों ने भी मुक्ति और स्वराज के लिए आंदोलनों को थमने नहीं दिया. उन्होंने भारत के इतिहास में सबसे लम्बे समय तक आजादी की लौ को जलाकर रखा. भारत एक ऐसा भाव है जहां राष्ट्र 'स्व' से ऊपर होता है, सर्वोपरि होता है. जहां एक ही मंत्र होता है- राष्ट्र प्रथम. जहां एक ही संकल्प होता है- एक भारत, श्रेष्ठ भारत.

मोदी ने कहा कि गोवा के लोग कितने ईमानदार होते हैं, कितने प्रतिभावान और मेहनती होते हैं, देश गोवा के चरित्र को मनोहर जी के भीतर देखता था. आखिरी सांस तक कोई कैसे अपने राज्य, अपने लोगों के लिए लगा रह सकता है, उनके जीवन में हमने ये साक्षात देखा था.

उन्होंने कहा कि गोवा में एक ओर ये अनंत समंदर है, तो दूसरी ओर यहां के युवाओं के व्यापक सपने हैं. इन सपनों को पूरा करने के लिए ऐसा ही व्यापक विजन चाहिए. श्री प्रमोद सावंत जी ऐसे ही विजन के साथ काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- goa liberation day : केजरीवाल, ममता ने लोगों को दी बधाई

गोवा 19 दिसंबर 1961 को 450 साल के पुर्तगाली शासन से मुक्त हुआ था. आज गोवा 61वां मुक्ति दिवस मना रहा है. इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पणजी पहुंचे.

बता दें, गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए फरवरी 2022 में चुनाव होने हैं. राज्य में अभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है.

पणजी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) के अवसर पर पणजी में मीरामार बीच पर आयोजित सेल परेड और फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया. साथ ही पीएम ने पणजी में आज़ाद मैदान में शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

मीरामार बीच पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि गोवा की धरती को, गोवा की हवा को, गोवा के समंदर को प्रकृति का अद्भुत वरदान मिला हुआ है. आज आप सभी का गोवा की धरती पर ये जोश, गोवा की हवाओं में मुक्ति के गौरव को और बढ़ा रहा है.

उन्होंने कहा कि आज गोवा न केवल अपनी मुक्ति की डायमंड जुबली मना रहा है बल्कि 60 वर्षों की इस यात्रा की स्मृतियां भी हमारे सामने हैं. हमारे सामने आज संघर्ष और बलिदानों की गाथा भी है, लाखों गोवा वासियों के परिश्रम और लगन के वो परिणाम हैं जिनकी वजह से हमने एक लंबी दूरी तय की है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि गोवा एक ऐसे समय में पुर्तगाल के अधीन गया था जब देश के दूसरे बड़े भूभाग में मुगलों की सल्तनत थी. उसके बाद कितने ही सियासी तूफान इस देश ने देखे, सत्ताओं की कितनी उठक पटक हुई. समय और सत्ताओं की उठापटक के बीच सदियों की दूरियों के बाद भी न गोवा अपनी भारतीयता को भूला, न भारत अपने गोवा को भूला. ये एक ऐसा रिश्ता है, जो समय के साथ और सशक्त ही हुआ है.

उन्होंने कहा कि गोवा के लोगों ने भी मुक्ति और स्वराज के लिए आंदोलनों को थमने नहीं दिया. उन्होंने भारत के इतिहास में सबसे लम्बे समय तक आजादी की लौ को जलाकर रखा. भारत एक ऐसा भाव है जहां राष्ट्र 'स्व' से ऊपर होता है, सर्वोपरि होता है. जहां एक ही मंत्र होता है- राष्ट्र प्रथम. जहां एक ही संकल्प होता है- एक भारत, श्रेष्ठ भारत.

मोदी ने कहा कि गोवा के लोग कितने ईमानदार होते हैं, कितने प्रतिभावान और मेहनती होते हैं, देश गोवा के चरित्र को मनोहर जी के भीतर देखता था. आखिरी सांस तक कोई कैसे अपने राज्य, अपने लोगों के लिए लगा रह सकता है, उनके जीवन में हमने ये साक्षात देखा था.

उन्होंने कहा कि गोवा में एक ओर ये अनंत समंदर है, तो दूसरी ओर यहां के युवाओं के व्यापक सपने हैं. इन सपनों को पूरा करने के लिए ऐसा ही व्यापक विजन चाहिए. श्री प्रमोद सावंत जी ऐसे ही विजन के साथ काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- goa liberation day : केजरीवाल, ममता ने लोगों को दी बधाई

गोवा 19 दिसंबर 1961 को 450 साल के पुर्तगाली शासन से मुक्त हुआ था. आज गोवा 61वां मुक्ति दिवस मना रहा है. इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पणजी पहुंचे.

बता दें, गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए फरवरी 2022 में चुनाव होने हैं. राज्य में अभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है.

Last Updated : Dec 19, 2021, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.