पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव (Goa elections 2022) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी 40 उम्मीदवारों ने बुधवार को हलफनामे पर हस्ताक्षर किए और वादा किया कि वे भ्रष्टाचार या दल-बदल में शामिल नहीं होंगे. 'आप' संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी उम्मीदवारों को दल-बदल के खिलाफ शपथ भी दिलवाई.
पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गोवा की राजनीति के साथ सबसे बड़ी समस्या लगातार दल-बदल की है. लोगों द्वारा हमारे उम्मीदवारों को वोट देने से पहले ही हम इस समस्या को खत्म कर देना चाहते हैं. केजरीवाल के इस संबोधन के दौरान पार्टी के सभी 40 उम्मीदवार भी अपने हलफनामों के साथ मौजूद थे. गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव होना है और मतगणना 10 मार्च को होगी.
-
Aam Aadmi Party will never break the trust of the people of Goa. https://t.co/Gt1VSARGeH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Aam Aadmi Party will never break the trust of the people of Goa. https://t.co/Gt1VSARGeH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2022Aam Aadmi Party will never break the trust of the people of Goa. https://t.co/Gt1VSARGeH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2022
केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों ने हलफनामे के माध्यम से वचन दिया है कि वे किसी भी भ्रष्ट आचरण में शामिल नहीं होंगे और (निर्वाचित होने पर विधायक के रूप में) कार्यकाल के दौरान किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि हलफनामा महत्वपूर्ण है क्योंकि आप के किसी भी उम्मीदवार द्वारा इसका उल्लंघन करना कानूनी तौर पर विश्वास का उल्लंघन होगा.
यह भी पढ़ें- गोवा में AAP के सीएम उम्मीदवार होंगे अमित पालेकर
'आप' संयोजक ने कहा कि उम्मीदवार अपने हलफनामों की फोटोकॉपी राज्य के मतदाताओं के बीच बांटेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गोवा में एक ईमानदार सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए दल-बदल से इनकार करना सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है. केजरीवाल चुनावी राज्य गोवा के चार दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उनकी पार्टी सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी 2017 के गोवा विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी.
(पीटीआई-भाषा)