अयोध्या : आने वाले दिनों में रामलला की नगरी अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए एक तरफ जहां उनके स्वागत की बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है, वहीं उनकी सुरक्षा को लेकर भी सरकार तमाम उपक्रम कर रही है. इसी कड़ी में अयोध्या में आवारा कुत्तों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही नगर निगम अभियान चलाकर कुत्तों की नसबंदी भी कर रहा है. नगर निगम का लक्ष्य है कि आने वाले दो महीने के अंदर ही शहर के सभी आवारा कुत्तों की नसबंदी कर दी जाए.
नगर निगम चला रहा अभियान : अयोध्या नगर निगम कुत्तों की जनसंख्या रोकने के लिए एक बड़ा अभियान चला रहा है. नगर निगम क्षेत्र में कुत्तों को पकड़कर बैसिंग गौशाला ले जाया जाता है, जहां पर पशु चिकित्सक उनकी नसबंदी करते हैं. नसबंदी के बाद जब कुत्ते स्वस्थ हो जाते हैं तो उनको छोड़ दिया जाता है. छोड़ने के पहले कुत्तो को रैबीज का इंजेक्शन भी लगाया जाता है.
लगभग 1000 कुत्तों की नसबंदी : अपर नगर आयुक्त बागिश शुक्ल ने बताया कि अब तक नगर निगम क्षेत्र से लगभग एक हजार कुत्तों को पकड़कर बैसिंग गौशाला ले जाया गया है, जहां उनकी नसबंदी की गई. कुत्तों की जनसंख्या को रोकने के लिए नगर निगम बड़ा अभियान चला रहा है.
कुत्तों को पकड़ने के लिए जाल का इस्तेमाल : सबसे पहले नगर निगम कर्मी कुत्तों को घेरकर जाल से पकड़ते हैं. फिर उनको चारपहिया वाहन में लाद कर बैसिंह गौशाला ले जाते है. दो दिन बाद पशु चिकित्सक कुत्तों की नसबंदी करते हैं उसके बाद जब कुत्ते स्वस्थ हो जाते हैं तो उनको छोड़ दिया जाता है. इस तरह से कुत्तों की जनसंख्या कम करने के लिए नगर निगम अभियान चला रहा है.
यह भी पढ़ें : चंपत राय ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें, आप भी देखें...