शोपियां : जम्मू कश्मीर के शोपियां में अज्ञात बंदूकधारी ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. यह जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी. उन्होंने बताया कि शख्स का नाम मंजूर अहमद नांगरू है. वह पुलवामा जिले के हंजन गांव का निवासी था. सोमवार को शोपियां के एक बाग में 30 साल के मंजूर का गोलियों से छलनी शव संदिग्ध हालत में मिला है. उसे गोली लगी है. इस मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि नांगरू का शव नरपोरा गांव से मिला. नांगरू के पैतृक गांव से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक, रविवार रात अज्ञात लोगों ने उसका कथित तौर पर अपहरण कर लिया था.
-
J&K | A dead body of a man named Manzoor Ahmad Nangroo aged 30 yrs was found in an orchard in Shopian in suspicious condition with a bullet injury. Probe underway. Further details shall follow: J&K Police
— ANI (@ANI) September 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">J&K | A dead body of a man named Manzoor Ahmad Nangroo aged 30 yrs was found in an orchard in Shopian in suspicious condition with a bullet injury. Probe underway. Further details shall follow: J&K Police
— ANI (@ANI) September 5, 2022J&K | A dead body of a man named Manzoor Ahmad Nangroo aged 30 yrs was found in an orchard in Shopian in suspicious condition with a bullet injury. Probe underway. Further details shall follow: J&K Police
— ANI (@ANI) September 5, 2022
अधिकारियों ने यह भी बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के नरपोरा इलाके में मिला शव जैश कमांडर के भाई का है. शव को कुछ राहगीरों ने देखा, जिसके बाद उन्होंने शोपियां पुलिस को सूचित किया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया. शव पर गोलियों के निशान हैं. मंजूर, आशिक नांगरू का भाई है जो पाकिस्तान में जैशे-मोहम्मद का कमांडर है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और हम मामले की जांच कर रहे हैं.