ETV Bharat / bharat

सोनिया गांधी के पीए के खिलाफ उत्तम नगर थाने में रेप का केस दर्ज

सोनिया गांधी के निजी सचिव पीपी माधवन के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर बलात्कार करने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. यह मामला राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर थाने में दर्ज किया गया.

fir-lodged-on-sonia-gandhi-personal-assistant
fir-lodged-on-sonia-gandhi-personal-assistant
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 10:51 PM IST

नई दिल्ली : सोनिया गांधी के निजी सचिव पीपी माधवन के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. यह मामला राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर थाने में दर्ज किया गया.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि महिला की शिकायत पर उत्तम नगर थाना पुलिस ने IPC की धारा 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वर्ष 2018 में उनके पति कांग्रेस के कार्यक्रमों और दफ्तरों में होर्डिंग लगाने का काम करते थे. वह अपने पति के साथ ही पार्टी कार्यालय में जाया करती थी. फरवरी 2020 में उसके पति की मौत हो गई. पति के गुजरने के बाद कोई काम नहीं होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई.

इसके बाद मदद की उम्मीद में कांग्रेस दफ्तर गई, जहां से महिला को सोनिया गांधी के पीए पीपी माधवन का नंबर मिला. महिला ने फोन कर उसे अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताया तो उन्होंने नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाया और इसके बाद महिला की फोन पर उससे बात शुरू हो गई. इस बीच 21 जनवरी 2022 को आरोपी ने पीड़िता को मैसेज कर इंटरव्यू के लिए सुंदर नगर स्थित एक मकान में बुलाया, जहां उससे बातचीत के बाद उससे उसके सारे डाक्यूमेंट्स ले लिए. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता से कहा कि उसका पत्नी से तलाक हो चुका है. वह फिर से शादी करना चाहता है.

पीड़िता भी उसके झांसे में आ गई. इसके बाद दोनों के बीच वीडियो और ऑडियो काल के माध्यम से बातें होने लगीं. महिला ने बताया कि एक दिन आरोपी ने उसे फोन कर रात 10 बजे उत्तम नगर में मिलने के लिए बुलाया. महिला का आरोप है कि आरोपी ने कार में उसे बिठा लिया और अपने ड्राइवर को वहां से जाने के लिए कहा. इसके बाद महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा. महिला ने विरोध किया तो गुस्से में वह अपनी कार लेकर चला गया. अगले दिन ही आरोपी ने महिला को कॉल कर उससे रात की हरकत के लिए माफी मांगी. इसके बाद पहले की तरह ही बात होने लगी.

एक दिन दोबारा आरोपी ने महिला को फोन कर सुंदर नगर के एक फ्लैट में बुलाया और वहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. जल्द ही शादी करने का आश्वासन भी दिया. दोनों की मुलाकात होने लगी. एक दिन महिला से बातचीत के क्रम में ही आरोपी ने कहा कि तुम्हारा नंबर मेरी पत्नी ने देख लिया है. मोबाइल में नाम बदलना पड़ेगा. इसके बाद महिला को पता चला कि आरोपी की पत्नी के साथ तलाक नहीं हुआ है. जब महिला ने झूठ पकड़े जाने पर विरोध किया और शादी के लिए दबाव बनाया तो वह उसे नजरअंदाज करने लगा.

इस बीच आरोपी ने पीड़िता से किसी अन्य पुरुष से संबंध बनाने तक के लिए कहा. उसे रुपयों का लालच दिया। जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकी देते हुए कहा कि हम 70 साल से राज कर रहे हैं, जो हमसे पंगा लेता है, उसे रातो-रात गायब करवा देते हैं. अंतत: पीड़िता ने इसकी शिकायत उत्तम नगर थाने में की, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और जान से मारने धमकी देने की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है.

नई दिल्ली : सोनिया गांधी के निजी सचिव पीपी माधवन के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. यह मामला राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर थाने में दर्ज किया गया.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि महिला की शिकायत पर उत्तम नगर थाना पुलिस ने IPC की धारा 376, 506 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वर्ष 2018 में उनके पति कांग्रेस के कार्यक्रमों और दफ्तरों में होर्डिंग लगाने का काम करते थे. वह अपने पति के साथ ही पार्टी कार्यालय में जाया करती थी. फरवरी 2020 में उसके पति की मौत हो गई. पति के गुजरने के बाद कोई काम नहीं होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई.

इसके बाद मदद की उम्मीद में कांग्रेस दफ्तर गई, जहां से महिला को सोनिया गांधी के पीए पीपी माधवन का नंबर मिला. महिला ने फोन कर उसे अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताया तो उन्होंने नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाया और इसके बाद महिला की फोन पर उससे बात शुरू हो गई. इस बीच 21 जनवरी 2022 को आरोपी ने पीड़िता को मैसेज कर इंटरव्यू के लिए सुंदर नगर स्थित एक मकान में बुलाया, जहां उससे बातचीत के बाद उससे उसके सारे डाक्यूमेंट्स ले लिए. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता से कहा कि उसका पत्नी से तलाक हो चुका है. वह फिर से शादी करना चाहता है.

पीड़िता भी उसके झांसे में आ गई. इसके बाद दोनों के बीच वीडियो और ऑडियो काल के माध्यम से बातें होने लगीं. महिला ने बताया कि एक दिन आरोपी ने उसे फोन कर रात 10 बजे उत्तम नगर में मिलने के लिए बुलाया. महिला का आरोप है कि आरोपी ने कार में उसे बिठा लिया और अपने ड्राइवर को वहां से जाने के लिए कहा. इसके बाद महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा. महिला ने विरोध किया तो गुस्से में वह अपनी कार लेकर चला गया. अगले दिन ही आरोपी ने महिला को कॉल कर उससे रात की हरकत के लिए माफी मांगी. इसके बाद पहले की तरह ही बात होने लगी.

एक दिन दोबारा आरोपी ने महिला को फोन कर सुंदर नगर के एक फ्लैट में बुलाया और वहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. जल्द ही शादी करने का आश्वासन भी दिया. दोनों की मुलाकात होने लगी. एक दिन महिला से बातचीत के क्रम में ही आरोपी ने कहा कि तुम्हारा नंबर मेरी पत्नी ने देख लिया है. मोबाइल में नाम बदलना पड़ेगा. इसके बाद महिला को पता चला कि आरोपी की पत्नी के साथ तलाक नहीं हुआ है. जब महिला ने झूठ पकड़े जाने पर विरोध किया और शादी के लिए दबाव बनाया तो वह उसे नजरअंदाज करने लगा.

इस बीच आरोपी ने पीड़िता से किसी अन्य पुरुष से संबंध बनाने तक के लिए कहा. उसे रुपयों का लालच दिया। जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकी देते हुए कहा कि हम 70 साल से राज कर रहे हैं, जो हमसे पंगा लेता है, उसे रातो-रात गायब करवा देते हैं. अंतत: पीड़िता ने इसकी शिकायत उत्तम नगर थाने में की, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और जान से मारने धमकी देने की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jun 27, 2022, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.