ETV Bharat / bharat

Nupur Sharma: BJP से निष्कासित नुपूर शर्मा को जान का खतरा, मिला हथियार का लाइसेंस - राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा

भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित पूर्व पार्टी प्रवक्ता नुपूर शर्मा को आत्मरक्षा के लिए हथियार रखने का लाइसेंस मिल गया है. एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान शर्मा ने पैगंबर मोहम्‍मद पर कथित विवादित टिप्‍पणी की थी, जिसके बाद विवादों एक लंबा दौर चला. उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए गए. भारतीय जनता पार्टी ने इस विवादित बयान के बाद अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था.

मिला हथियार का लाइसेंस
मिला हथियार का लाइसेंस
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 5:56 PM IST

दिल्ली पुलिस ने हथियार का लाइसेंस दिया.

नई दिल्ली: बीजेपी से निष्कासित नुपूर शर्मा को हथियार रखने का लाइसेंस मिल गया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी का कहना है कि उन्हें यह लाइसेंस आत्मरक्षा के लिए दिया गया है. गौरतलब है कि पार्टी से निष्कासित किए जाने से पहले नुपूर भाजपा प्रवक्ता थीं. उन्होंने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका देश-विदेश हर जगह भारी विरोध हुआ था. इसके चलते पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, EWS श्रेणी के चयनित बच्चों को देना होगा एडमिशन


26 मार्च 2022 को एक टीवी चैनल पर पैगंबर मोहम्मद के बारे में नुपूर शर्मा की टिप्पणियों से विवाद की शुरुआत हुई थी. कई मुस्लिम देशों ने भी इसको लेकर विरोध दर्ज कराया था. जिसके बाद सरकार ने इस संबंध में एक बयान जारी किया था. भाजपा ने नुपूर शर्मा की टिप्पणियों से खुद को अलग करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. इस मुद्दे पर बवाल मचने के बाद भाजपा ने उनकी टिप्पणी से किनारा करते हुए एक बयान जारी कर कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती. भाजपा से निलंबन के बाद नुपूर शर्मा ने अपना बयान बिना शर्त वापस ले लिया था. उन्होंने कहा था कि उनकी मंशा किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.

बता दें, एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्‍मद पर कथित विवादित टिप्‍पणी की थी, जिसके बाद विवादों एक लंबा दौर चला. नुपूर को तमाम जगहों से जान से मारने की धमकी दी गईं. उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए गए. भारतीय जनता पार्टी ने इस विवादित बयान के बाद अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. उनके अलावा दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-Bhupesh Cabinet Meeting पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मास्टर स्ट्रोक

दिल्ली पुलिस ने हथियार का लाइसेंस दिया.

नई दिल्ली: बीजेपी से निष्कासित नुपूर शर्मा को हथियार रखने का लाइसेंस मिल गया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी का कहना है कि उन्हें यह लाइसेंस आत्मरक्षा के लिए दिया गया है. गौरतलब है कि पार्टी से निष्कासित किए जाने से पहले नुपूर भाजपा प्रवक्ता थीं. उन्होंने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका देश-विदेश हर जगह भारी विरोध हुआ था. इसके चलते पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, EWS श्रेणी के चयनित बच्चों को देना होगा एडमिशन


26 मार्च 2022 को एक टीवी चैनल पर पैगंबर मोहम्मद के बारे में नुपूर शर्मा की टिप्पणियों से विवाद की शुरुआत हुई थी. कई मुस्लिम देशों ने भी इसको लेकर विरोध दर्ज कराया था. जिसके बाद सरकार ने इस संबंध में एक बयान जारी किया था. भाजपा ने नुपूर शर्मा की टिप्पणियों से खुद को अलग करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. इस मुद्दे पर बवाल मचने के बाद भाजपा ने उनकी टिप्पणी से किनारा करते हुए एक बयान जारी कर कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के पूजनीय लोगों का अपमान स्वीकार नहीं करती. भाजपा से निलंबन के बाद नुपूर शर्मा ने अपना बयान बिना शर्त वापस ले लिया था. उन्होंने कहा था कि उनकी मंशा किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.

बता दें, एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्‍मद पर कथित विवादित टिप्‍पणी की थी, जिसके बाद विवादों एक लंबा दौर चला. नुपूर को तमाम जगहों से जान से मारने की धमकी दी गईं. उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए गए. भारतीय जनता पार्टी ने इस विवादित बयान के बाद अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. उनके अलावा दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-Bhupesh Cabinet Meeting पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मास्टर स्ट्रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.