ETV Bharat / bharat

IND vs ENG: इंग्लैंड के 'बिगड़ैल' दर्शकों की बदतमीजी, मोहम्मद सिराज पर फेंकी गेंद - Indian Cricket Team

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ स्थानीय दर्शकों ने बुरा व्यवहार किया. इस पूरी घटना से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बेहद नाराज हुए.

india vs England headingley test  india vs England  English crowd  throw ball at Mohammed Siraj  मोहम्मद सिराज पर गेंद फेंकी  India Tour Of England 2021  India Vs England 2021  Indian Cricket Team  Mohammed Siraj
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 12:20 PM IST

लीड्स: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक बार फिर से दर्शकों ने निशाना बनाया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे नस्लीय टिप्पणियों का शिकार हुए थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में दर्शकों ने उन पर कथित तौर पर गेंद फेंकी.

ऋषभ पंत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत में इस बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया, सिराज बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे, तब यह घटना हुई. टीवी कैमरों ने भी दिखाया कि कोहली इस बात से गुस्सा थे.

यह भी पढ़ें: 78 रन पर सिमटा भारत, इंग्लैंड का शानदार आगाज

उन्होंने सिराज से उस चीज को बाहर फेंकने के लिए कहा. यह लगातार दूसरा मैच है, जब बाउंड्री के पास खड़े भारतीय खिलाड़ियों को दर्शकों ने निशाना बनाया. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान दर्शकों ने शैंपेन की बोतलों का कॉर्क मैदान में फेंका था. इनमें से कुछ कॉर्क वहां पर तैनात केएल राहुल के पास पड़े थे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके नौ बल्लेबाज...78 रन पर पूरी टीम आउट

पंत ने कहा, मुझे लगता है कि किसी ने सिराज पर गेंद फेंकी. इसलिए वह (कोहली) नाराज थे. आप जो चाहे वह कह सकते हैं, लेकिन फील्डर्स पर सामान मत फेंकिए. मेरे हिसाब से यह क्रिकेट के लिए ठीक नहीं है.

हालांकि यहां पर भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें बढ़िया जवाब दिया और हाथों के इशारे से बताया कि स्कोर 1-0 है. यानी सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत 78 रन पर सिमट गया था.

लीड्स: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एक बार फिर से दर्शकों ने निशाना बनाया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे नस्लीय टिप्पणियों का शिकार हुए थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में दर्शकों ने उन पर कथित तौर पर गेंद फेंकी.

ऋषभ पंत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद मीडिया से बातचीत में इस बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया, सिराज बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे, तब यह घटना हुई. टीवी कैमरों ने भी दिखाया कि कोहली इस बात से गुस्सा थे.

यह भी पढ़ें: 78 रन पर सिमटा भारत, इंग्लैंड का शानदार आगाज

उन्होंने सिराज से उस चीज को बाहर फेंकने के लिए कहा. यह लगातार दूसरा मैच है, जब बाउंड्री के पास खड़े भारतीय खिलाड़ियों को दर्शकों ने निशाना बनाया. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान दर्शकों ने शैंपेन की बोतलों का कॉर्क मैदान में फेंका था. इनमें से कुछ कॉर्क वहां पर तैनात केएल राहुल के पास पड़े थे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके नौ बल्लेबाज...78 रन पर पूरी टीम आउट

पंत ने कहा, मुझे लगता है कि किसी ने सिराज पर गेंद फेंकी. इसलिए वह (कोहली) नाराज थे. आप जो चाहे वह कह सकते हैं, लेकिन फील्डर्स पर सामान मत फेंकिए. मेरे हिसाब से यह क्रिकेट के लिए ठीक नहीं है.

हालांकि यहां पर भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें बढ़िया जवाब दिया और हाथों के इशारे से बताया कि स्कोर 1-0 है. यानी सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत 78 रन पर सिमट गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.