प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड के 3 दिन बाद पुलिस ने वारदात में शामिल एक बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है. धूमनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. दिन दहाड़े हुई इस पुलिस मुठभेड़ में अरबाज नाम का शातिर बदमाश ढेर हो गया. बताया जा रहा है कि अरबाज घटना में शामिल गाड़ी चला रहा था. मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर धूमनगंज भी घायल हुए हैं उनके हाथ में चोट लगी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि मुठभेड़ में मारा गया बदमाश कौशाम्बी जिले के सल्लाहपुर इलाके का रहने वाला है और उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं.
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बदमाश नेहरू पार्क के सामने वाले इलाके में छिपा हुआ है. वो जल्द ही शहर छोड़कर बाहर भागने की फिराक में लगा हुआ है. इसके बाद धूमनगंज थाने की फोर्स के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम नेहरू पार्क इलाके में उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस जीप देखकर बाइक सवार युवक गाड़ी घुमाकर भागने लगे. जिसके पीछे पुलिस भी लग गयी और बदमाश नेहरू पार्क के अंदर घुस गए. कई सालों से बंद नेहरू पार्क में झाड़ियों के बीच बदमाश छिप गए और जैसे ही पुलिस वाले उनकी तरफ बढ़े. बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने अपना बचाव करते हुए फायरिंग की. पुलिस की इस जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से गिर पड़ा और उसका साथी फरार हो गया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल बदमाश को अस्पताल ले गयी. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि वारदात में शामिल एक बदमाश मुठभेड़ में ढेर हुआ है. उसके पास से असलहे और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है. पुलिस मृतक बदमाश का आपराधिक इतिहास और उसकी डिटेल्स पता कर रही है. जल्द ही पुलिस मारे गए बदमाश के बारे में जानकारी और उमेश पाल में हत्याकांड में उसकी भूमिका की जानकारी भी मीडिया से साझा करेंगे.
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Umesh Pal murder case, UP| Accused Arbaaz was shot during the encounter that took place near Nehru Park in Dhoomanganj, Prayagraj earlier today. On the day of the incident, he was driving the car that was used for murder & that he also fired upon: ADG law &order Prashant Kumar pic.twitter.com/DArPcUksO9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2023
">Umesh Pal murder case, UP| Accused Arbaaz was shot during the encounter that took place near Nehru Park in Dhoomanganj, Prayagraj earlier today. On the day of the incident, he was driving the car that was used for murder & that he also fired upon: ADG law &order Prashant Kumar pic.twitter.com/DArPcUksO9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2023
Umesh Pal murder case, UP| Accused Arbaaz was shot during the encounter that took place near Nehru Park in Dhoomanganj, Prayagraj earlier today. On the day of the incident, he was driving the car that was used for murder & that he also fired upon: ADG law &order Prashant Kumar pic.twitter.com/DArPcUksO9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2023