चंडीगढ़ : पंजाब चुनाव नतीजों में कैप्टन अमरिंदर को पटखनी मिली है. कैप्टन को आम आदमी पार्टी से मात मिली है. कांग्रेस के उम्मीदवारों को भी करारी हार का सामना करना पड़ा है. आम आदमी पार्टी को 90 से अधिक सीटों पर बढ़त हासिल है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतगणना शुरू होने के चार घंटे के बाद कहा कि पंजाब में इंकलाब हुआ है. केजरीवाल ने पंजाब में आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान के साथ विक्ट्री मार्क बनाते हुए फोटो ट्वीट की. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में इस इंकलाब के लिए जनता को बधाई.
गौरतलब है कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर 10 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. आम आदमी पार्टी 20 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी दल बनी थी. 10 साल तक सत्ता पर काबिज रही शिरोमणि अकाली दल सिर्फ 18 सीटों पर सिमट गई थी.
बता दें कि एक इंटरव्यू में कैप्टन अमरिंदर ने चुनाव से पहले ही स्वीकार किया था कि इस बार के पंजाब विधानसभा चुनाव आसान नहीं होंगे. पंजाब के दो बार मुख्यमंत्री रहे एवं पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के सुप्रीमो कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में किसी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ उनकी पार्टी के गठबंधन की स्थिति मजबूत हो रही है. गौरतलब है कि गठबंधन के तहत भाजपा 65, पंजाब लोक कांग्रेस 37 और सुखदेव सिंह ढींढसा के नेतृत्व वाला शिअद (संयुक्त) दल 15 सीट पर चुनाव लड़ा.
यह भी पढ़ें- आप की आंधी में पीछे हुए पंजाब के दिग्गज, बादल, चन्नी, सिद्धू पिछड़े
पटियाला के शाही परिवार के वंशज और कांग्रेस की राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख 79 वर्षीय अमरिंदर सिंह ने पिछले साल पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अपने अलग दल का गठन किया था. सिंह ने कहा कि वह न तो सेवानिवृत्त हुए हैं और ना ही थके हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब और देश को और बेहतर बनाने की आकांक्षा इस उम्र में भी उन्हें काम करते रहने की ऊर्जा देती है. उन्होंने कहा, 'मैं सेवानिवृत्त होने के लिए तैयार नहीं हूं. मैं अपने लोगों के लिए काम करना चाहता हूं. मैं नौवीं बार चुनाव लड़ रहा हूं... मैं संसद में दो बार और विधानसभा में छह बार चुना गया हूं.'
विधानसभा चुनाव नतीजों से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें-
- पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2022: कांग्रेस 18, आप 78, SAD 15 और बीजेपी 5 सीटों पर आगे, कांटे की टक्कर
- Uttarakhand Election Results 2022: सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से पीछे
- गोवा विधानसभा चुनाव 2022: सीएम प्रमोद सावंत पिछड़े, कामत आगे
- मणिपुर विधानसभा चुनाव : मतगणना जारी, भाजपा 24 और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे
- यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे 2022: 237 सीटों पर बीजेपी, 119 पर सपा, 9 पर बीएसपी और 5 पर कांग्रेस आगे
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022)
गौरतलब है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गत 20 फरवरी को 117 सीटों पर मतदान कराए गए थे. हालांकि, एक दिलचस्प प्रकरण यह भी है कि केजरीवाल के सहयोगी रहे डॉ कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे. आप के संस्थापक सदस्यों में एक डॉ कुमार विश्वास ने कहा है कि जिस तरीके की राजनीति हो रही है, वह इससे व्यक्तिगत रूप से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब को खुद फैसला करना है कि जाति-धर्म की बात कर वोट मांगने वालों का भविष्य क्या होगा. विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (vishwas targets arvind kejriwal) का नाम लिए बिना उन्हें सत्ता लोलुप करार दिया. विश्वास ने दावा किया कि केजरीवाल 'खालिस्तान' के पीएम बनने का सपना (vishwas kejriwal khalistan) भी देख चुके हैं.
- vishwas kejriwal khalistan : कुमार विश्वास का दावा- 'केजरीवाल ने कहा था, स्वतंत्र सूबे का पहला पीएम बनूंगा'
- kejriwal khalistan row : कुमार विश्वास के आरोपों पर मुख्यमंत्री केजरीवाल की सफाई
गत 18 फरवरी को सीएम केजरीवाल 'खालिस्तान' विवाद (kejriwal khalistan row) पर पहली बार सामने आए हैं. पूर्व सहयोगी डॉ कुमार विश्वास के आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जवाब दिया (khalistan kejriwal reply) है. उन्होंने कहा है कि देश की दो सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने देश की सुरक्षा का मजाक बना दिया है.