प्रयागराज: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तीन साल पहले प्रयागराज के बाहुबली माफिया रहे अतीक अहमद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोप में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था.अतीक के खिलाफ दर्ज किए गए उसी केस की जांच के दौरान बाहुबली अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ ईडी की तरफ से चार्जशीट दाखिल कर दी गई है.
लखनऊ की अदालत में शाइस्ता के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीटः ईडी की टीम ने माफिया की पत्नी के खिलाफ लखनऊ की अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. ईडी की जांच में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आरोप सही पाए गए और उसके खिलाफ मिले सबूतों के बाद कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है. साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि अभी इस केस में शाइस्ता के साथ ही अतीक गैंग के कई करीबियों के खिलाफ भी जांच की जा रही है.
बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी है शाइस्ता परवीनः बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी होने के बाद से ही लगातार फरार चल रही है. इसके चलते प्रयागराज पुलिस की तरफ से उसके ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया जा चुका है. सात महीने से फरार चल रही शाइस्ता परवीन की अब और भी मुसबीत बढ़ चुकी हैं. क्योंकि, ईडी की टीम ने जांच के बाद मनी लॉन्ड्रिंग के केस में शाइस्ता के खिलाफ लखनऊ की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है.
बेनामी संपत्ति का है मामलाः सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम अतीक से जुड़ी बेनामी संपत्तियों का पता लगा रही थी. उसी दौरान टीम को माफिया के परिवार और करीबियों के नाम पर अर्जित की गई सम्पत्तियों की जानकारी मिली है. इसके बाद टीम ने पिछले दिनों माफिया के करीबियों के यहां छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने नकदी, दस्तावेज और आभूषण जब्त किए थे.
अतीक गिरोह के कई करीबियों के खिलाफ भी ईडी कर रही जांचः ईडी की टीम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए शाइस्ता के खिलाफ आरोप पत्र तैयार करके अदालत में पेश कर दिया है. इसी के साथ ईडी की टीम ने यह जानकारी भी दी है कि मामले की जांच जारी है और कई अन्य आरोपियों के खिलाफ भी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाएगी.