ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस महिलाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम फिर शुरू करने के लिए तैयार - दिल्ली न्यूज

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद दिल्ली पुलिस की महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई (Special Police Unit for Women and Children -SPUWAC) ने आरडब्ल्यूए, एनजीओ, शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों को महिलाओं एवं लड़कियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने के लिए पत्र लिखा है.

आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम
आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 9:08 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बीच, दिल्ली पुलिस की महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई (Special Police Unit for Women and Children -SPUWAC) ने आरडब्ल्यूए, एनजीओ, शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों को महिलाओं एवं लड़कियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने के लिए पत्र लिखा है.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि SPUWAC निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती है, लेकिन पिछले साल महामारी के कारण कुछ समय के लिए इसे बंद कर दिया गया था.

राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल खुलने और अधिक लोगों के घरों से निकलने के साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त (आत्मरक्षा, SPUWAC) सुनीता शर्मा ने विभिन्न गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ), आवास कल्याण समितियों (आरडल्ब्यूए), शिक्षण संस्थानों, बीपीओ और अस्पतालों को पत्र लिखा है और उन्हें अपनी महिला कर्मियों एवं छात्राओं के लिए दिल्ली पुलिस के आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए आमंत्रित किया है.

पुलिस के ‍एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके लिए शर्मा की इकाई के 45 से अधिक कर्मी जिला अधिकारियों के समन्वय में 15 पुलिस जिलों में मौजूद एनजीओ, स्कूलों, आरडब्ल्यूए, बीपीओ और अस्पतालों की जानकारी जुटाने का काम कर रहे हैं.

अधिकारी ने बताया, 'जरूरी जानकारी एकत्र करने के बाद, हमारा हर कर्मी सदस्य उन विवरणों को सत्यापित करेगा और हर दिन कम से कम 15 ऐसे संगठनों से संपर्क करेगा ताकि उन्हें आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए राजी किया जा सके.'

उन्होंने बताया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण महिलाओं और बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है और उन्हें तत्काल मदद नहीं मिलने की स्थिति में खुद को बचाने के लिए तैयार करता है.

अधिकारियों ने कहा कि इस पहल के पीछे का विचार शहर में अधिक से अधिक महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करना है. हाल ही में, SPUWAC ने हौज खास में 'नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड' के लिए 15-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया था.

पढ़ें : केरल सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए शुरू किया 'पिंक प्रोटेक्शन', जानें कैसे करेगा काम

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (SPUWAC) ए देशपांडे ने कहा कि दृष्टिबाधित 30 महिलाओं और लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया और उन्होंने असामाजिक तत्वों से निपटने तथा हमले को रोकने का प्रशिक्षण दिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बीच, दिल्ली पुलिस की महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई (Special Police Unit for Women and Children -SPUWAC) ने आरडब्ल्यूए, एनजीओ, शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों को महिलाओं एवं लड़कियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने के लिए पत्र लिखा है.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि SPUWAC निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती है, लेकिन पिछले साल महामारी के कारण कुछ समय के लिए इसे बंद कर दिया गया था.

राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल खुलने और अधिक लोगों के घरों से निकलने के साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त (आत्मरक्षा, SPUWAC) सुनीता शर्मा ने विभिन्न गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ), आवास कल्याण समितियों (आरडल्ब्यूए), शिक्षण संस्थानों, बीपीओ और अस्पतालों को पत्र लिखा है और उन्हें अपनी महिला कर्मियों एवं छात्राओं के लिए दिल्ली पुलिस के आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए आमंत्रित किया है.

पुलिस के ‍एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके लिए शर्मा की इकाई के 45 से अधिक कर्मी जिला अधिकारियों के समन्वय में 15 पुलिस जिलों में मौजूद एनजीओ, स्कूलों, आरडब्ल्यूए, बीपीओ और अस्पतालों की जानकारी जुटाने का काम कर रहे हैं.

अधिकारी ने बताया, 'जरूरी जानकारी एकत्र करने के बाद, हमारा हर कर्मी सदस्य उन विवरणों को सत्यापित करेगा और हर दिन कम से कम 15 ऐसे संगठनों से संपर्क करेगा ताकि उन्हें आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए राजी किया जा सके.'

उन्होंने बताया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण महिलाओं और बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है और उन्हें तत्काल मदद नहीं मिलने की स्थिति में खुद को बचाने के लिए तैयार करता है.

अधिकारियों ने कहा कि इस पहल के पीछे का विचार शहर में अधिक से अधिक महिलाओं और बच्चों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान करना है. हाल ही में, SPUWAC ने हौज खास में 'नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड' के लिए 15-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया था.

पढ़ें : केरल सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए शुरू किया 'पिंक प्रोटेक्शन', जानें कैसे करेगा काम

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (SPUWAC) ए देशपांडे ने कहा कि दृष्टिबाधित 30 महिलाओं और लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया और उन्होंने असामाजिक तत्वों से निपटने तथा हमले को रोकने का प्रशिक्षण दिया गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.