हरिद्वार: धर्म संसद में विवादित बयान देकर मीडिया की सुर्खियों में रहे वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (Jitendra Narayan Singh Tyagi) ने खुद की जान को डी कंपनी से खतरा बताया है. उनका कहना है कि डी कंपनी के गुर्गे उनकी जान बख्शने के लिए 25 करोड़ की फिरौती मांग रहे हैं. दो दिन से यूपी में रुके जितेंद्र त्यागी ने इसकी शिकायत यूपी सरकार से भी की है. उन्होंने प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.
जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने बताया की 10 जून 2022 को इब्राहिम कासकर के भाई ने उनकी गर्दन काटने की धमकी व्हाट्सएप पर दी है. इस बारे में फिर से दुबई के नंबर से 11 जून 2022 को व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमे कॉल करने वाले ने खुद को दाऊद इब्राहिम के गैंग का सदस्य और इब्राहिम कासकर का भाई बताया. कॉल करने वाले ने दो दिन के अंदर उनका सिर काटने व जान की सलामती के लिए 25 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है.
पढ़ें- Uttarakhand Budget Session: सर्वदलीय बैठक में सदन को सुचारू रूप से चलाने पर हुई चर्चा
आरोपी ने फोन पर धमकी दी कि इब्राहिम कासकर तिहाड़ जेल में बंद है और उसे खाने के सामान में मोबाइल बात करने के लिए जेल में भेजा जाता है, जिसके बाद जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी ने गृह सचिव भारत सरकार एवं गृह सचिव उत्तर प्रदेश सरकार को ईमेल के माध्यम से सूचना दी है. साथ ही धमकी देने वाले का ऑडियो भेजकर मामले की जांच की मांग की है. इसके साथ ही अपनी सुरक्षा भी बढ़ाए जाने की मांग की है.