बर्मिंघम: सोमवार को बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में समापन समारोह के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का अंत हो गया. 11 दिनों तक चले इस स्पोर्टिंग इवेंट में भारत की तरफ से लगभग 215 खिलाड़ियों ने पंद्रह खेलों में हिस्सा लिया और 22 गोल्ड समेत कुल 61 पदक जीते. इस समारोह में स्वर्ण विजेता बॉक्सर निकहत जरीन और टेबल टेनिस स्टार शरत कमल भारत के ध्वजवाहक रहे. शरत ने बर्मिंघम में टेबल टेनिस में चार पदक जीते. इनमें तीन स्वर्ण पदक शामिल है. वहीं निकहत ने बॉक्सिंग में स्वर्ण जीता.
बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेल अब आधिकारिक रूप से समापन हो चुका है. अब 2026 में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में अगले संस्करण का आयोजन होगा. भारत बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत कुल 61 पदकों के साथ चौथे स्थान पर रहा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 67 स्वर्ण, 57 रजत और 54 कांस्य समेत कुल 178 पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा.
यह भी पढ़ें: CWG 2022: Medal Tally में चौथे स्थान पर भारत, 22 गोल्ड के साथ देश के नाम 61 मेडल