ETV Bharat / bharat

जमानत पर छूटे रेप के आरोपी ने पीड़िता को कुल्हाड़ी से काट डाला, सुलह का बना रहा था दबाव - रेप आरोपी ने रेप पीड़िता की हत्या की

कौशांबी में आज रेप आरोपी ने भाई के साथ मिलकर रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या (Rape Victim Murder in Kaushambi) कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए. आरोपी रेप पीड़िता पर सुलह का दबाव बना रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 8:54 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 12:04 PM IST

कौशांबी में जमानत पर छूटे रेप के आरोपी ने पीड़िता की हत्या कर दी

कौशांबी: जिले में रेप आरोपी ने रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. वारदात सोमवार शाम की बताई जा रही है. आरोप है कि पहले युवक किशोरी पर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहे थे, जब युवती ने सुलह करने से इनकार कर दिया तो बेखौफ युवक युवती की हत्या को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की.

घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र की है. गांव में एक परिवार नाव चलाकर और मछली मारकर अपना पालन पोषण करता है. आरोप है कि पीड़ित की एक बेटी के साथ गांव के ही रहने वाले पवन ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में महेवाघाट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पवन को जेल भेज दिया था. 15 दिन पहले पवन जेल से छूटकर आया था. इसके बाद पवन और उसका भाई अशोक युवती और उसके परिजनों पर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहा था. लेकिन, युवती ने सुलह करने से इनकार कर दिया.

सोमवार को युवती खेत से मवेशी चराकर घर आ रही थी. तभी गांव के अंदर सड़क पर अचानक अशोक और पवन मिल गए. दोनों ने सरेआम गांव की सड़क पर रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवती को बचाने की किसी ग्रामीण की हिम्मत नहीं हुई. हत्या के बाद युवती ने मौके पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. आरोपी बेखौफ होकर गांव से फरार हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक, अशोक निषाद कुछ महीने पहले जेल से हत्या के एक मामले में और पवन 15 दिन पहले दुष्कर्म के मुकदमे में जमानत पर रिहा होकर आया था.

एसपी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, महेवाघाट थाना क्षेत्र में आज एक ही बिरादरी के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश और मुकदमेबाजी को लेकर विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की 20 वर्षीय युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में थाना महेवाघाट में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें: खिलौने का लालच देकर 65 वर्षीय बुजुर्ग ने नौ साल की बच्ची से किया था गलत काम, कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा

यह भी पढ़ें: बच्ची का दर्द: पुलिस अंकल, मां ने पापा को पीटकर घर से भगा दिया, अब मुझे भी मारना चाहती है

कौशांबी में जमानत पर छूटे रेप के आरोपी ने पीड़िता की हत्या कर दी

कौशांबी: जिले में रेप आरोपी ने रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. वारदात सोमवार शाम की बताई जा रही है. आरोप है कि पहले युवक किशोरी पर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहे थे, जब युवती ने सुलह करने से इनकार कर दिया तो बेखौफ युवक युवती की हत्या को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की.

घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र की है. गांव में एक परिवार नाव चलाकर और मछली मारकर अपना पालन पोषण करता है. आरोप है कि पीड़ित की एक बेटी के साथ गांव के ही रहने वाले पवन ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में महेवाघाट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पवन को जेल भेज दिया था. 15 दिन पहले पवन जेल से छूटकर आया था. इसके बाद पवन और उसका भाई अशोक युवती और उसके परिजनों पर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहा था. लेकिन, युवती ने सुलह करने से इनकार कर दिया.

सोमवार को युवती खेत से मवेशी चराकर घर आ रही थी. तभी गांव के अंदर सड़क पर अचानक अशोक और पवन मिल गए. दोनों ने सरेआम गांव की सड़क पर रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवती को बचाने की किसी ग्रामीण की हिम्मत नहीं हुई. हत्या के बाद युवती ने मौके पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. आरोपी बेखौफ होकर गांव से फरार हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक, अशोक निषाद कुछ महीने पहले जेल से हत्या के एक मामले में और पवन 15 दिन पहले दुष्कर्म के मुकदमे में जमानत पर रिहा होकर आया था.

एसपी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, महेवाघाट थाना क्षेत्र में आज एक ही बिरादरी के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश और मुकदमेबाजी को लेकर विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की 20 वर्षीय युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में थाना महेवाघाट में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें: खिलौने का लालच देकर 65 वर्षीय बुजुर्ग ने नौ साल की बच्ची से किया था गलत काम, कोर्ट ने सुनाई पांच साल की सजा

यह भी पढ़ें: बच्ची का दर्द: पुलिस अंकल, मां ने पापा को पीटकर घर से भगा दिया, अब मुझे भी मारना चाहती है

Last Updated : Nov 21, 2023, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.