ETV Bharat / bharat

Watch : चोरी कर भाग रहे युवक की लोगों ने की पिटाई, फिर पेड़ से बांधकर दी तालिबानी सजा - आगरा में युवक को पेड़ से बांधा

आगरा में एक युवक को भीड़ ने चोरी के इल्जाम में तालिबानी सजा () दी. उसकी पहले पिटाई की और इसके बाद उसे पेड़ से बांध दिया. युवक लोगों से छोड़ने की गुहार लगाता रहा. लेकिन, किसी को भी उस पर तरस नहीं आया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 4:25 PM IST

आगरा में युवक को पेड़ से बांधकर दी तालिबानी सजा

आगरा: जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के अनाज खरीद केंद्र पर एक चोर को पकड़कर भीड़ ने तालिबानी सजा दी. बुधवार सुबह खरीद केंद्र पर एक युवक बाजरे की बोरी लेकर भाग रहा था. इस दौरान भीड़ ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसको पेड़ से बांध दिया.

पिनाहट कस्बे के ग्राम ककरौली निवासी किसान राजकुमार ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाजरा लादकर बेचने के लिए खरीद केंद्र पहुंचे था. बाजरे से भरी ट्रॉली को खड़ी कर किसान राजकुमार मंडी के कर्मचारियों से बात करने चला गया. इतनी देर में एक युवक बाइक से मौके पर पहुंचा. उसने बाइक ट्रॉली के पीछे सटाकर खड़ी कर दी. लोगों से छिपकर एक बाजरे की बोरी ट्रॉली से उतारकर बाइक की पिछली सीट पर रख ली. जैसे ही युवक बाइक लेकर भागने लगा तो पास खड़े लोगों ने हल्ला मचाकर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया.

नाम-पता पूछने पर युवक ने अपना नाम लक्ष्मी निवासी ग्राम सावलदास का पुरा बताया. इतनी देर में किसान राजकुमार भी मौके पर पहुंच गया. भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. जब लोगों का पीटने से भी मन नहीं भरा तो उसे पेड़ से बांधकर तालिबानी सजा दी गई. उसे करीब एक घंटे से ज्यादा पेड़ से बांधकर रखा गया. युवक बार-बार लोगों से उसे खोलने की गुहार लगाता रहा. लेकिन, भीड़ का दिल नहीं पसीजा. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पेड़ से खोला. भीड़ के विरोध पर युवक को हिरासत में लिया गया. इसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की.

इस मामले में थाना पिनाहट प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित का कहना है कि डायल 112 के कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली थी कि अनाज खरीद केंद्र पर भीड़ ने एक चोर को पकड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक पेड़ से बंधा हुआ था. पुलिस ने तत्काल युवक को मुक्त कराया. पीड़ित की शिकायत पर युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया.

यह भी पढ़ें: Watch Video : युवक और स्कूटर सवार के बीच में भरभराकर गिरी दो मंजिला इमारत, देखें कैसे हुआ हादसा

यह भी पढ़ें: Rape in Agra: नाबालिग छात्रा का अपहरण कर रेप, अश्लील वीडियो बनायी फिर हाथ गर्म चिमटे से जलाया

आगरा में युवक को पेड़ से बांधकर दी तालिबानी सजा

आगरा: जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के अनाज खरीद केंद्र पर एक चोर को पकड़कर भीड़ ने तालिबानी सजा दी. बुधवार सुबह खरीद केंद्र पर एक युवक बाजरे की बोरी लेकर भाग रहा था. इस दौरान भीड़ ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसको पेड़ से बांध दिया.

पिनाहट कस्बे के ग्राम ककरौली निवासी किसान राजकुमार ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाजरा लादकर बेचने के लिए खरीद केंद्र पहुंचे था. बाजरे से भरी ट्रॉली को खड़ी कर किसान राजकुमार मंडी के कर्मचारियों से बात करने चला गया. इतनी देर में एक युवक बाइक से मौके पर पहुंचा. उसने बाइक ट्रॉली के पीछे सटाकर खड़ी कर दी. लोगों से छिपकर एक बाजरे की बोरी ट्रॉली से उतारकर बाइक की पिछली सीट पर रख ली. जैसे ही युवक बाइक लेकर भागने लगा तो पास खड़े लोगों ने हल्ला मचाकर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया.

नाम-पता पूछने पर युवक ने अपना नाम लक्ष्मी निवासी ग्राम सावलदास का पुरा बताया. इतनी देर में किसान राजकुमार भी मौके पर पहुंच गया. भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. जब लोगों का पीटने से भी मन नहीं भरा तो उसे पेड़ से बांधकर तालिबानी सजा दी गई. उसे करीब एक घंटे से ज्यादा पेड़ से बांधकर रखा गया. युवक बार-बार लोगों से उसे खोलने की गुहार लगाता रहा. लेकिन, भीड़ का दिल नहीं पसीजा. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पेड़ से खोला. भीड़ के विरोध पर युवक को हिरासत में लिया गया. इसके बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की.

इस मामले में थाना पिनाहट प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित का कहना है कि डायल 112 के कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली थी कि अनाज खरीद केंद्र पर भीड़ ने एक चोर को पकड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक पेड़ से बंधा हुआ था. पुलिस ने तत्काल युवक को मुक्त कराया. पीड़ित की शिकायत पर युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया.

यह भी पढ़ें: Watch Video : युवक और स्कूटर सवार के बीच में भरभराकर गिरी दो मंजिला इमारत, देखें कैसे हुआ हादसा

यह भी पढ़ें: Rape in Agra: नाबालिग छात्रा का अपहरण कर रेप, अश्लील वीडियो बनायी फिर हाथ गर्म चिमटे से जलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.