ETV Bharat / bharat

दलित युवती के साथ विशेष समुदाय के युवकों ने किया गैंगरेप, खिलाया गौ मांस, सहेली ने बनाया VIDEO - Gang rape of Dalit girl in hotel

बरेली में दलित युवती ने दो युवकों और अपनी सहेली पर गैंगरेप (Bareilly Dalit Girl Gangrape) करने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Bareilly Dalit Girl Gangrape
Bareilly Dalit Girl Gangrape
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 5:09 PM IST

दलित युवती के साथ विशेष समुदाय के युवकों ने किया गैंगरेप

बरेली: जनपद के बारादरी थाना क्षेत्र के एक होटल में दलित युवती के साथ समुदाय विशेष के दो युवकों ने गैंगरेप किया. वहीं, पीड़िता ने जबरन गौ मांस खिलाने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी दोनों युवकों और एक लड़की को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पिलाई नशीली कोल्ड ड्रिंक : प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती ने तहरीर में बताया कि उसने अपनी सहेली शिफत अंसारी को 30 हजार रुपए उधार दे रखे थे. जब उसने अपनी सहेली से पैसे वापस मांगे. इस पर सहेली ने एक सितंबर को पैसे देने के बहाने से बारादरी थाना क्षेत्र के सेलेलाइट के पास बने एक होटल में बुलाया. वहां पहले से शिफत के साथ उसके दो साथी शोएब और नदीम मौजूद थे. पीड़िता का आरोप है कि होटल की कमरे में उसकी सहेली शिफत और दोनों युवकों ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी. जिसके बाद वह नशे में चली गई, जिसके बाद उसे जबरन तीनों ने गौ मांस से बने कबाब खिलाए. इसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई.

वीडियो वायरल करने की दी धमकी : कमरे में मौजूद दोनों युवकों नदीम और शोएब ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं कमरे में मौजूद सहेली शिफत ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली. वहीं, किसी को नहीं बताने को कहते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद तीनों ने मिलकर पीड़िता से वीडियो के बदले में 50 हजार रुपए की मांग की. डरी सहमी पीड़िता ने किसी के घटना का जिक्र नहीं किया. शिफत ने गैंगरेप का वीडियो पीड़िता के मंगेतर को भेज दिया. जिसके बाद पीड़िता ने बरादरी थाने में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने पीड़िता की सहेली शिफथ और दोनों आरोपी युवक शोएब और नदीम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दोनों आरोपी बी. फार्मा की पढ़ाई कर रहे हैं.

तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में : वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि थाना बारादरी में एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें एक युवती ने अपनी सहेली और दो युवकों पर सामूहिक बलात्कार करने और फिर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. इस मामले में सहेली की भी भूमिका थी, पीड़िता को होटल बुलाने में. पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर तीन सिंतबर को मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में दोनों आरोपियों और पीड़िता की सहेली को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ं: Gang rape in Firozabad: लोन दिलाने के बहाने महिला से गैंगरेप, आईजी के आदेश पर 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

यह भी पढे़ं: गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या में एक को फांसी की सजा, दो को उम्रकैद, चार साल पहले हुई थी घटना

दलित युवती के साथ विशेष समुदाय के युवकों ने किया गैंगरेप

बरेली: जनपद के बारादरी थाना क्षेत्र के एक होटल में दलित युवती के साथ समुदाय विशेष के दो युवकों ने गैंगरेप किया. वहीं, पीड़िता ने जबरन गौ मांस खिलाने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी दोनों युवकों और एक लड़की को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पिलाई नशीली कोल्ड ड्रिंक : प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक युवती ने तहरीर में बताया कि उसने अपनी सहेली शिफत अंसारी को 30 हजार रुपए उधार दे रखे थे. जब उसने अपनी सहेली से पैसे वापस मांगे. इस पर सहेली ने एक सितंबर को पैसे देने के बहाने से बारादरी थाना क्षेत्र के सेलेलाइट के पास बने एक होटल में बुलाया. वहां पहले से शिफत के साथ उसके दो साथी शोएब और नदीम मौजूद थे. पीड़िता का आरोप है कि होटल की कमरे में उसकी सहेली शिफत और दोनों युवकों ने उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी. जिसके बाद वह नशे में चली गई, जिसके बाद उसे जबरन तीनों ने गौ मांस से बने कबाब खिलाए. इसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई.

वीडियो वायरल करने की दी धमकी : कमरे में मौजूद दोनों युवकों नदीम और शोएब ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं कमरे में मौजूद सहेली शिफत ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली. वहीं, किसी को नहीं बताने को कहते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद तीनों ने मिलकर पीड़िता से वीडियो के बदले में 50 हजार रुपए की मांग की. डरी सहमी पीड़िता ने किसी के घटना का जिक्र नहीं किया. शिफत ने गैंगरेप का वीडियो पीड़िता के मंगेतर को भेज दिया. जिसके बाद पीड़िता ने बरादरी थाने में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने पीड़िता की सहेली शिफथ और दोनों आरोपी युवक शोएब और नदीम को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दोनों आरोपी बी. फार्मा की पढ़ाई कर रहे हैं.

तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में : वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि थाना बारादरी में एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें एक युवती ने अपनी सहेली और दो युवकों पर सामूहिक बलात्कार करने और फिर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. इस मामले में सहेली की भी भूमिका थी, पीड़िता को होटल बुलाने में. पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर तीन सिंतबर को मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में दोनों आरोपियों और पीड़िता की सहेली को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ं: Gang rape in Firozabad: लोन दिलाने के बहाने महिला से गैंगरेप, आईजी के आदेश पर 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

यह भी पढे़ं: गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या में एक को फांसी की सजा, दो को उम्रकैद, चार साल पहले हुई थी घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.