रामपुरः कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के एक गांव में ईंट भट्ठे के गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी शाहबाद और सीओ दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पांच बच्चों के शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं, एक ही गांव में पांच बच्चों की मौत से गम का माहौल हो गया.
उपजिलाधिकारी शाहबाद सुनील कुमार ने बताया कि गदमर मोती शहर गांव के 7 बच्चे यहां बकरी चराने आए थे. 4 बच्चियां ईंट भट्टे के गड्डे में नहा रही थीं, अचानक वह गड्ढे में डूबने लगीं तो आकिल नाम का लड़का उसे बचाने कूदा तो वह भी डूब गया. मरने वाले बच्चों की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच में हैं. दो अन्य बच्चे बाहर थे. उन्होंने भट्ठे में काम कर रहे लोगों को हादसे की जानकारी दी. इस पर भट्टे के मजदूरों ने पांचों बच्चों के शव को गड्ढे से निकाला. पहले सबको शाहबाद सीएचसी भेजा अब उनको रामपुर भेज दिया गया है. खनन अधिकारी के साथ इस गड्ढे की जांच की जाएीग. इस मामले की संयुक्त जांच की जाएगी.