ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी की मौत - Bharat Jodo Yatra in Maha

भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में है. यहां यात्रा के दौरान कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी कृष्ण कुमार पांडेय की मौत हो गई (Congress Seva Dal functionary dies). कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक जताया है.

Congress Seva Dal functionary dies
कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी की मौत
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Nov 8, 2022, 11:08 PM IST

नांदेड़ (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में मंगलवार को कांग्रेस सेवा दल के एक पदाधिकारी की पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान मृत्यु हो गई (Congress Seva Dal functionary died). पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी दी.

इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सेवा दल के महासचिव कृष्ण कुमार पांडेय के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि पांडेय ने अंतिम क्षण तक राष्ट्रीय ध्वज को थामे रखा. वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पांडेय तिरंगा थामे हुए थे. पांडेय यात्रा में रमेश और पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के साथ चल रहे थे.

रमेश ने ट्वीट किया, 'कुछ मिनटों के बाद, जैसा कि चलन है, उन्होंने झंडा एक सहयोगी को सौंप दिया और पीछे चले गए. इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.' रमेश ने कहा, 'वह एक पक्के कांग्रेसी थे और नागपुर में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेकव संघ) से मुकाबला करते थे. यह सभी यात्रियों के लिए सबसे दुखद घड़ी है.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'यात्रियों, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी और राहुल गांधी ने आज दोपहर नांदेड़ जिले के अटकली गांव में यात्रा पड़ाव स्थल पर कृष्ण कुमार पांडेय को अंतिम विदाई दी.'

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी पांडेय की मृत्यु पर शोक जताया और कहा कि पार्टी ने एक निष्ठावान योद्धा खो दिया है. 'भारत जोड़ो यात्रा' सोमवार रात महाराष्ट्र पहुंची और मंगलवार को अपने 62वें दिन में प्रवेश कर गई.

सोमवार की रात तेलंगाना से यात्रा के महाराष्ट्र में प्रवेश करने के कुछ घंटों बाद राहुल गांधी गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारा यादगरी बाबा जोरावर सिंह जी फतेह सिंह जी गए. पार्टी ने ट्वीट किया कि गुरुद्वारे में राहुल गांधी ने सद्भाव और समानता के लिए प्रार्थना की.

मंगलवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी यात्रा में शामिल हुए. इन नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और अशोक चव्हाण, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख नाना पटोले के अलावा बालासाहेब थोराट, माणिकराव ठाकरे और नसीम खान भी शामिल थे.

पढ़ें- Bharat Jodo Twitter Account Block: निचली अदालत के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस

(पीटीआई-भाषा)

नांदेड़ (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में मंगलवार को कांग्रेस सेवा दल के एक पदाधिकारी की पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान मृत्यु हो गई (Congress Seva Dal functionary died). पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी दी.

इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सेवा दल के महासचिव कृष्ण कुमार पांडेय के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि पांडेय ने अंतिम क्षण तक राष्ट्रीय ध्वज को थामे रखा. वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पांडेय तिरंगा थामे हुए थे. पांडेय यात्रा में रमेश और पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के साथ चल रहे थे.

रमेश ने ट्वीट किया, 'कुछ मिनटों के बाद, जैसा कि चलन है, उन्होंने झंडा एक सहयोगी को सौंप दिया और पीछे चले गए. इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.' रमेश ने कहा, 'वह एक पक्के कांग्रेसी थे और नागपुर में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेकव संघ) से मुकाबला करते थे. यह सभी यात्रियों के लिए सबसे दुखद घड़ी है.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'यात्रियों, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी और राहुल गांधी ने आज दोपहर नांदेड़ जिले के अटकली गांव में यात्रा पड़ाव स्थल पर कृष्ण कुमार पांडेय को अंतिम विदाई दी.'

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने भी पांडेय की मृत्यु पर शोक जताया और कहा कि पार्टी ने एक निष्ठावान योद्धा खो दिया है. 'भारत जोड़ो यात्रा' सोमवार रात महाराष्ट्र पहुंची और मंगलवार को अपने 62वें दिन में प्रवेश कर गई.

सोमवार की रात तेलंगाना से यात्रा के महाराष्ट्र में प्रवेश करने के कुछ घंटों बाद राहुल गांधी गुरु नानक जयंती पर गुरुद्वारा यादगरी बाबा जोरावर सिंह जी फतेह सिंह जी गए. पार्टी ने ट्वीट किया कि गुरुद्वारे में राहुल गांधी ने सद्भाव और समानता के लिए प्रार्थना की.

मंगलवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी यात्रा में शामिल हुए. इन नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और अशोक चव्हाण, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख नाना पटोले के अलावा बालासाहेब थोराट, माणिकराव ठाकरे और नसीम खान भी शामिल थे.

पढ़ें- Bharat Jodo Twitter Account Block: निचली अदालत के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती देगी कांग्रेस

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 8, 2022, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.