ETV Bharat / bharat

सोनिया की हुंकार, भाजपा-आरएसएस की विचारधारा से मजबूती से लड़ेगी कांग्रेस

कांग्रेस के सदस्यता अभियान, महंगाई को लेकर शुरू होने वाले जन-जागरण अभियान और कुछ राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के लिए मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और राज्य इकाइयों के अध्यक्षों की बैठक हुई. पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा अन्य महासचिव, प्रभारी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष शामिल हुए.

बैठक की अध्यक्षता कर रहीं सोनिया गांधी
बैठक की अध्यक्षता कर रहीं सोनिया गांधी
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:56 AM IST

Updated : Oct 26, 2021, 8:46 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एकता और अनुशासन की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करना व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर होना चाहिए. 2022 की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की रणनीति तय करने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को केंद्र सरकार की 'सबसे खराब ज्यादतियों' के खिलाफ अपनी लड़ाई को दोगुना करना चाहिए.

सोनिया गांधी ने प्रमुख मुद्दों पर पार्टी के संदेशों पर चिंता व्यक्त की, जो जमीनी कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंच रहे थे, और कहा कि राज्य के नेताओं के बीच भी स्पष्टता और एकजुटता की कमी है.

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी महासचिवों, प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए. नेता पार्टी के नए सदस्यता अभियान की रणनीति बनाने और इसके लिए तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए भी एक साथ आए हैं. यह अभियान एक नवंबर से शुरू हो रहा है और अगले साल 31 मार्च तक चलेगा.

अपने उद्घाटन भाषण में सोनिया ने कहा, 'मैं अनुशासन और एकता की सर्वोपरि आवश्यकता पर फिर से जोर देना चाहूंगी. हम में से प्रत्येक के लिए जो महत्वपूर्ण होना चाहिए वह संगठन की मजबूती है. इसे व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर रखना चाहिए. इसमें सामूहिक और व्यक्तिगत सफलताएं दोनों निहित हैं.'

पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर जोर देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र, संविधान और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की रक्षा की लड़ाई झूठे प्रचार को पहचानने और उसका मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार होने के साथ शुरू होती है.

उन्होंने कहा, 'हमें भाजपा-आरएसएस के शातिर अभियान से वैचारिक रूप से लड़ना चाहिए. हमें दृढ़ विश्वास के साथ ऐसा करना चाहिए और अगर हमें यह लड़ाई जीतनी है तो लोगों के सामने उनके झूठ का पर्दाफाश करना चाहिए.'

अजय कुमार

सोनिया गांधी ने कहा, 'यह मेरा अनुभव है कि वे (पार्टी नेता) ब्लॉक और जिला स्तर पर हमारे जमीनी कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंचते हैं. नीतिगत मुद्दे हैं जो मुझे हमारे राज्य स्तर के नेताओं के बीच भी स्पष्टता और एकजुटता की कमी लगती है.'

मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नीत सरकार ने हमारे संस्थानों को नष्ट करने की कोशिश की है, ताकि यह जवाबदेही से बच सके और हमारे संविधान के मूल मूल्यों को कमजोर करने की कोशिश की है ताकि यह खुद को निचले स्तर पर रख सके. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर ही सवाल उठाया है.

पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं.

गणेश गदियाल का बयान

बैठक के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गदियाल ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा का मुकाबला करने को तैयार है और कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जोश से भरा हुआ है.

राजीव शुक्ला का बयान

वहीं वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि आज की बैठक में जन अभियान और जन जागरण को कैसे चलाया जाए इस बात पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि बैठक में सभी महासचिव, प्रदेश प्रभारी और राज्य इकाइयों के अध्यक्ष शामिल हुए.

ईटीवी भारत से बात करते नाना पटोले

इस अवसर पर भाजपा पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि भाजपा, जिसने खुद को दुनिया की सबसे पार्टी घोषित किया है वह झूठ फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ेगी और उसके आधार पर कांग्रेस की विचार धारा और देश को मजबूत करने का काम करेगी.

यह बैठक कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में सदस्यता अभियान, महंगाई के मुद्दे पर जन-जागरण अभियान तथा संगठनात्मक चुनाव के तय किये गए कार्यक्रमों की पृष्ठभूमि में हुई है.

गत 16 अक्टूबर को हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम तय करने के साथ ही यह निर्णय लिया गया था कि आगामी एक नवंबर से कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाएगी, जो अगले साल 31 मार्च तक चलेगा.

यह भी पढ़ें- 1 नवंबर से शुरू होगा कांग्रेस का सदस्यता अभियान, ये हैं शर्तें

इसके साथ ही फैसला हुआ था कि 14 से 29 नवंबर के बीच महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा.

पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह के बीच, प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी इस बैठक में शामिल हुए.

बता दें, कांग्रेस सिद्धू, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और राज्य के अन्य नेताओं के बीच चल रहे वाकयुद्ध को लेकर चिंतित है. कैप्टन अमरिंदर द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले नई पार्टी बनाने की घोषणा के बाद कांग्रेस की चिंता और भी बढ़ गई है, क्योंकि कैप्टन के करीबी नेता कांग्रेस छोड़कर कैप्टन के साथ जा सकते हैं.

हाल ही में, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रभारी हरीश रावत की कैप्टन के खिलाफ टिप्पणियों पर नाराजगी जताई थी और इसे 'डेली सोप ओपेरा' करार दिया था.

शनिवार को, ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि सीडब्ल्यूसी ने मूल्य वृद्धि और किसानों के शोषण के खिलाफ 14 से 29 नवंबर तक बड़े पैमाने पर आंदोलन का फैसला किया है. इसमें जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक के पार्टी नेतृत्व भाग लेंगे.

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एकता और अनुशासन की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करना व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर होना चाहिए. 2022 की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की रणनीति तय करने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को केंद्र सरकार की 'सबसे खराब ज्यादतियों' के खिलाफ अपनी लड़ाई को दोगुना करना चाहिए.

सोनिया गांधी ने प्रमुख मुद्दों पर पार्टी के संदेशों पर चिंता व्यक्त की, जो जमीनी कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंच रहे थे, और कहा कि राज्य के नेताओं के बीच भी स्पष्टता और एकजुटता की कमी है.

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी महासचिवों, प्रभारी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए. नेता पार्टी के नए सदस्यता अभियान की रणनीति बनाने और इसके लिए तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए भी एक साथ आए हैं. यह अभियान एक नवंबर से शुरू हो रहा है और अगले साल 31 मार्च तक चलेगा.

अपने उद्घाटन भाषण में सोनिया ने कहा, 'मैं अनुशासन और एकता की सर्वोपरि आवश्यकता पर फिर से जोर देना चाहूंगी. हम में से प्रत्येक के लिए जो महत्वपूर्ण होना चाहिए वह संगठन की मजबूती है. इसे व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर रखना चाहिए. इसमें सामूहिक और व्यक्तिगत सफलताएं दोनों निहित हैं.'

पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर जोर देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र, संविधान और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की रक्षा की लड़ाई झूठे प्रचार को पहचानने और उसका मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार होने के साथ शुरू होती है.

उन्होंने कहा, 'हमें भाजपा-आरएसएस के शातिर अभियान से वैचारिक रूप से लड़ना चाहिए. हमें दृढ़ विश्वास के साथ ऐसा करना चाहिए और अगर हमें यह लड़ाई जीतनी है तो लोगों के सामने उनके झूठ का पर्दाफाश करना चाहिए.'

अजय कुमार

सोनिया गांधी ने कहा, 'यह मेरा अनुभव है कि वे (पार्टी नेता) ब्लॉक और जिला स्तर पर हमारे जमीनी कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंचते हैं. नीतिगत मुद्दे हैं जो मुझे हमारे राज्य स्तर के नेताओं के बीच भी स्पष्टता और एकजुटता की कमी लगती है.'

मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नीत सरकार ने हमारे संस्थानों को नष्ट करने की कोशिश की है, ताकि यह जवाबदेही से बच सके और हमारे संविधान के मूल मूल्यों को कमजोर करने की कोशिश की है ताकि यह खुद को निचले स्तर पर रख सके. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हमारे लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर ही सवाल उठाया है.

पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं.

गणेश गदियाल का बयान

बैठक के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गदियाल ने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा का मुकाबला करने को तैयार है और कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जोश से भरा हुआ है.

राजीव शुक्ला का बयान

वहीं वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि आज की बैठक में जन अभियान और जन जागरण को कैसे चलाया जाए इस बात पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि बैठक में सभी महासचिव, प्रदेश प्रभारी और राज्य इकाइयों के अध्यक्ष शामिल हुए.

ईटीवी भारत से बात करते नाना पटोले

इस अवसर पर भाजपा पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि भाजपा, जिसने खुद को दुनिया की सबसे पार्टी घोषित किया है वह झूठ फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ेगी और उसके आधार पर कांग्रेस की विचार धारा और देश को मजबूत करने का काम करेगी.

यह बैठक कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में सदस्यता अभियान, महंगाई के मुद्दे पर जन-जागरण अभियान तथा संगठनात्मक चुनाव के तय किये गए कार्यक्रमों की पृष्ठभूमि में हुई है.

गत 16 अक्टूबर को हुई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम तय करने के साथ ही यह निर्णय लिया गया था कि आगामी एक नवंबर से कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाएगी, जो अगले साल 31 मार्च तक चलेगा.

यह भी पढ़ें- 1 नवंबर से शुरू होगा कांग्रेस का सदस्यता अभियान, ये हैं शर्तें

इसके साथ ही फैसला हुआ था कि 14 से 29 नवंबर के बीच महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा.

पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह के बीच, प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी इस बैठक में शामिल हुए.

बता दें, कांग्रेस सिद्धू, पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और राज्य के अन्य नेताओं के बीच चल रहे वाकयुद्ध को लेकर चिंतित है. कैप्टन अमरिंदर द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले नई पार्टी बनाने की घोषणा के बाद कांग्रेस की चिंता और भी बढ़ गई है, क्योंकि कैप्टन के करीबी नेता कांग्रेस छोड़कर कैप्टन के साथ जा सकते हैं.

हाल ही में, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रभारी हरीश रावत की कैप्टन के खिलाफ टिप्पणियों पर नाराजगी जताई थी और इसे 'डेली सोप ओपेरा' करार दिया था.

शनिवार को, ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि सीडब्ल्यूसी ने मूल्य वृद्धि और किसानों के शोषण के खिलाफ 14 से 29 नवंबर तक बड़े पैमाने पर आंदोलन का फैसला किया है. इसमें जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक के पार्टी नेतृत्व भाग लेंगे.

Last Updated : Oct 26, 2021, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.