जयपुर. राजस्थान के प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना को लेकर सियासत गरमा गई है. विपक्ष की ओर से उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सजा दिलाना अति आवश्यक है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 4 नाबालिगों को निरुद्ध किया है.
10 लाख की सहायता, सरकारी नौकरी : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शनिवार दोपहर को धरियावद पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात की. इस दौरान गहलोत ने कहा कि इन अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी सजा दिलाई जाएगी. साथ ही सीएम गहलोत ने पीड़िता को 10 लाख रुपए की सहायता और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की.
-
महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में त्वरित व सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सजा दिलाना अति आवश्यक है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राजस्थान सरकार ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ़्तारी की है व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलाने की घोषणा की है।
आशा है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय… https://t.co/uZEzZV3lwS
">महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में त्वरित व सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सजा दिलाना अति आवश्यक है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 2, 2023
राजस्थान सरकार ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ़्तारी की है व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलाने की घोषणा की है।
आशा है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय… https://t.co/uZEzZV3lwSमहिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में त्वरित व सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सजा दिलाना अति आवश्यक है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 2, 2023
राजस्थान सरकार ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ़्तारी की है व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलाने की घोषणा की है।
आशा है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय… https://t.co/uZEzZV3lwS
अपराधियों को सजा आवश्यकः कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए अपराधियों को सजा दिलाना अति आवश्यक है. राजस्थान सरकार ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी की है और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर सजा दिलाने की घोषणा की है. आशा है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा और इस नृशंस घटना को अंजाम देने वालों को सख्त सजा मिलेगी.
सीएम ने की पीड़िता से मुलाकातः मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को प्रतापगढ़ के धरियावद पहुंचकर पीड़ित महिला और उसके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान गहलोत ने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की घटनाओं तथा इनमें लिप्त अपराधियों का कोई स्थान नहीं है. ऐसी दुखद और अमानवीय घटनाओं की एक स्वर में निंदा होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी सजा दिलाई जाएगी. इस दौरान गहलोत ने पीड़ित महिला को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की.
-
धरियावद में हुआ अमानवीय कृत्य नितांत असहनीय और घोर निंदनीय है। आज धरियावद पहुंचकर पीड़िता से मिले और उन्हें ढांढस बंधाते हुए यह विश्वास दिलाया कि प्रशासन और पूरा प्रदेश इस संवेदनशील घड़ी में आपके साथ है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राजस्थान की यह बेटी बहुत बहादुर है और इन दर्दनाक लम्हों का उन्होंने बहुत… pic.twitter.com/0Lkom0lbpC
">धरियावद में हुआ अमानवीय कृत्य नितांत असहनीय और घोर निंदनीय है। आज धरियावद पहुंचकर पीड़िता से मिले और उन्हें ढांढस बंधाते हुए यह विश्वास दिलाया कि प्रशासन और पूरा प्रदेश इस संवेदनशील घड़ी में आपके साथ है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 2, 2023
राजस्थान की यह बेटी बहुत बहादुर है और इन दर्दनाक लम्हों का उन्होंने बहुत… pic.twitter.com/0Lkom0lbpCधरियावद में हुआ अमानवीय कृत्य नितांत असहनीय और घोर निंदनीय है। आज धरियावद पहुंचकर पीड़िता से मिले और उन्हें ढांढस बंधाते हुए यह विश्वास दिलाया कि प्रशासन और पूरा प्रदेश इस संवेदनशील घड़ी में आपके साथ है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 2, 2023
राजस्थान की यह बेटी बहुत बहादुर है और इन दर्दनाक लम्हों का उन्होंने बहुत… pic.twitter.com/0Lkom0lbpC
कड़ी कार्रवाई के निर्देश : मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रतापगढ़ घटना में पीहर और ससुराल के आपसी विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों का कृत्य घोर निंदनीय है. उन्होंने कहा कि घटना के संज्ञान में आते ही एडीजी क्राइम को मौके पर जाकर इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे, साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये है मामला : प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में प्रेम प्रसंग के शक में पति ने महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया और उसका वीडियो वायरल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 4 नाबालिगों को निरुद्ध किया है. ADG पुलिस एम. एन. दिनेश धरियावद में मौजूद हैं. घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.