नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पवन खेड़ा को पार्टी के नए संचार विभाग में मीडिया और प्रचार का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इससे पहले उन्होंने रणदीप सुरजेवाला की जगह जयराम रमेश को एआईसीसी संचार का नया प्रभारी महासचिव नियुक्त किया था. पार्टी ने पिछले महीने उदयपुर में तीन दिवसीय विचार-मंथन सत्र में अपने संचार और मीडिया विभाग को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया था ताकि लोगों के साथ अपने जुड़ाव को बेहतर बनाया जा सके और अपनी संचार रणनीति में बदलाव किया जा सके.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, "कांग्रेस अध्यक्ष ने पवन खेड़ा को नए संचार विभाग में मीडिया और प्रचार के अध्यक्ष के रूप में तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है. अब तक खेड़ा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता थे. बता दें कि कांग्रेस द्वारा राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा किए जाने के बाद राजस्थान के रहने वाले पवन खेड़ा ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी. लिस्ट जारी होने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई है.
यह भी पढ़ें-जयराम रमेश बने कांग्रेस के संचार, प्रचार और मीडिया विंग के प्रभारी महासचिव
पीटीआई