ETV Bharat / bharat

केरल: प्रेम प्रस्ताव को ठुकराकर जान से हाथ धो बैठी छात्रा - college student killed by her classmate

कोट्टायम स्थित सेंट थॉमस कॉलेज की छात्रा ने अपने सहपाठी के प्यार से इंकार कर दिया था. इसी बात से नाराज होकर सहपाठी ने युवती की जान ले ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.

केरल
केरल
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 5:23 PM IST

कोट्टायम : केरल के कोट्टायम में आज एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई. यहां के एक कॉलेज में छात्रा की उसके सहपाठी ने हत्या कर (college student was brutally murdered) दी. कोट्टायम स्थित सेंट थॉमस कॉलेज (St Thomas College campus in Kottayam) में एक कॉलेज छात्रा को उसके सहपाठी ने मामूली बात पर मौत के घाट उतार दिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्रा ने अपने सहपाठी के प्यार से इंकार कर दिया था. इसी बात से नाराज होकर सहपाठी ने युवती की जान ले ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, पीड़िता की पहचान वैकोम के थलयोलापरम्बु निवासी नितिनमोल (22) के रूप में हुई. वह बीवीओसी के तृतीय वर्ष की छात्रा थी.

पुलिस की जांच
पुलिस की जांच

पुलिस ने आरोपी अभिषेक बैजू को हिरासत में ले लिया है. जो कूटट्टुकुलम के उप्पनी का निवासी है. मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब उसकी सहपाठी परीक्षा हॉल से बाहर आ रही थी.

बता दें कि इससे पहले भी प्रेम प्रसंग को लेकर मानसा की हत्या के बाद से केरल में इस प्रकार के अपराधों की एक श्रृंखला देखी गई है.

कोट्टायम : केरल के कोट्टायम में आज एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई. यहां के एक कॉलेज में छात्रा की उसके सहपाठी ने हत्या कर (college student was brutally murdered) दी. कोट्टायम स्थित सेंट थॉमस कॉलेज (St Thomas College campus in Kottayam) में एक कॉलेज छात्रा को उसके सहपाठी ने मामूली बात पर मौत के घाट उतार दिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्रा ने अपने सहपाठी के प्यार से इंकार कर दिया था. इसी बात से नाराज होकर सहपाठी ने युवती की जान ले ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, पीड़िता की पहचान वैकोम के थलयोलापरम्बु निवासी नितिनमोल (22) के रूप में हुई. वह बीवीओसी के तृतीय वर्ष की छात्रा थी.

पुलिस की जांच
पुलिस की जांच

पुलिस ने आरोपी अभिषेक बैजू को हिरासत में ले लिया है. जो कूटट्टुकुलम के उप्पनी का निवासी है. मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब उसकी सहपाठी परीक्षा हॉल से बाहर आ रही थी.

बता दें कि इससे पहले भी प्रेम प्रसंग को लेकर मानसा की हत्या के बाद से केरल में इस प्रकार के अपराधों की एक श्रृंखला देखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.