प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात (cm yogi meeting with mohan bhagwat) की. संघ प्रमुख मोहन भागवत 16 से 19 अक्टूबर तक चली आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल हुए थे. 22 अक्टूबर को मोहन भागवत प्रयागराज से रवाना होंगे.
आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत से सीएम योगी ने मुलाकात की. सीएम योगी जब वात्सल्य परिसर में पहुंचे तो उन्होंने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.इसके बाद सीएम योगी ने सरसंघ चालक मोहन भागवत के साथ कई मुद्दों को लेकर चर्चा की. चार दिनों तक चली कार्यकारी मंडल की बैठक में लिए गए फैसलों पर भी चर्चा हुई. संघ प्रमुख ने बातचीत के दौरान देश में बढ़ते जनसंख्या असंतुलन की मुख्य वजहों और उसे नियंत्रित करने के लिए देश भर में कानून बनाकर उसे लागू करने पर भी चर्चा की. इस दौरान संघ प्रमुख ने आरएसएस के सौ साल पर पूरे होने पर प्रस्तावित आयोजनों और संघ की तरफ से गांवों के विकास के लिए रोजगार बढ़ाने की योजना की जानकारी दी.
अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख को सीएम योगी आदित्यनाथ ने आमंत्रित किया.साथ ही संघ प्रमुख को सीएम योगी ने बताया कि किस तरह से अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम को लगातार भव्यता प्रदान करने के लिए उनकी सरकार द्वारा कार्य किये जा रहे हैं. इस दौरान संघ प्रमुख को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण से जुड़ी जानकारी भी सीएम ने दी. साथ ही राम मंदिर के निर्माण कार्य के मुद्दे पर दोनों लोगों के बीच काफी देर तक विस्तार से चर्चा हुई.
कई पदाधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारी
आरएसएस की प्रयागराज में चल रही बैठक में संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए उन्हें नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं. इसके तहत प्रमोद जी, राज कुमार जी, युद्धवीर जी और देवेंद्र जी को नयी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें- दीपावली पर ऑनलाइन शापिंग के ऑफर्स से रहें सावधान, मोबाइल में सेव करें 1930 नंबर