ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, सोमनाथ भारती हिरासत में लिए जाने के बाद रिहा

जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक आप नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत के फोल्डिंग बेड धरनास्थल पर ले आए थे. इसका पुलिस ने विरोध किया, जिस कारण झड़प हो गई. वहीं इसमें एक पहलवान को चोट लगने की खबर है.

delhi news
पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प
author img

By

Published : May 4, 2023, 6:46 AM IST

Updated : May 4, 2023, 11:41 AM IST

पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार की आधी रात को जमकर धक्कामुक्की और झड़प हुई. पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने उनके साथ बदसलूकी की है और एक जवान ने शराब के नशे में डंडे से एक पहलवान की पिटाई भी की. उस पहलवान के सिर पर चोट लगी है, जिसे अस्पताल भेजा गया है.

देर रात जंतर-मंतर पर हुई इस घटना की कई राजनीतिक दलों ने निंदा की है. आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने ट्विटर पर लिखा है कि "बरसात के मौसम में महिला पहलवानों को फोल्डेबल चारपाई की जरूरत थी. उनको पुलिस अंदर नहीं जाने दे रही थी. महिला पहलवानों का समर्थन मैंने भी किया और मुझे पुलिस ने हिरासत में लिया है. मुझे मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है." हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.

delhi
पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प

आप के कई बड़े नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस घटना का वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें पहलवान यह कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं कि आज हुई बारिश से हमारे गद्दे भींग गए थे, जिसके बाद हमने कुछ लकड़ियों के तखत टाइप के खाट अंदर बिछाने के लिए मंगाई थी. पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया और पहलवानों के साथ बदतमीजी की गई. वीडियो में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट भी नजर आ रहे हैं और साथ ही पहलवान पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाते हुए वीडियो में देखे जा रहे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के विधायक रेनकोट बांटने के लिए जंतर-मंतर पर पहुंच रहे थे. जंतर-मंतर पर यह हंगामा देर रात को हुआ है. दिल्ली पुलिस के तीन स्टार जवानों पर महिला पहलवानों को गालियां देने का भी आरोप लगाए जा रहा है और कई महिला पहलवान वीडियो में रोती हुई भी नजर आ रही हैं. पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने लाठी-डंडों से उन्हें पीटा है. हालांकि देर रात जंतर-मंतर पर यह पूरा घटनाक्रम देखने को मिला. पहलवानों की तरफ से तमाम गंभीर आरोप दिल्ली पुलिस के जवानों पर लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः AAP नेता के दावे पर ED का विरोध, चार्जशीट में एक जगह हटेगा, तीन जगह रहेगा संजय सिंह का नाम

पहलवान बजरंग पुनिया का बयानः बजरंग पूनिया ने कहा कि हमें पूरे देश के समर्थन की जरूरत है. सभी को दिल्ली आना चाहिए. पुलिस हमारे खिलाफ बल प्रयोग कर रही है. महिलाओं को गाली दे रही है और बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है.

डीसीपी प्रणव तयाल की प्रतिक्रियाः डीसीपी प्रणव तयाल ने कहा- जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान आप नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत के फोल्डिंग बेड धरना स्थल पर ले आए. जब हमने इससे इनकार किया तो पहलवान आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश की. इसके बाद, एक मामूली विवाद हुआ और 2 अन्य लोगों के साथ सोमनाथ भारती को हिरासत में लिया गया.

ये भी पढ़ेंः रूस का दावा, पुतिन को मारने के लिए राष्ट्रपति भवन पर किया गया हमला, यूक्रेन में अलर्ट

पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार की आधी रात को जमकर धक्कामुक्की और झड़प हुई. पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने उनके साथ बदसलूकी की है और एक जवान ने शराब के नशे में डंडे से एक पहलवान की पिटाई भी की. उस पहलवान के सिर पर चोट लगी है, जिसे अस्पताल भेजा गया है.

देर रात जंतर-मंतर पर हुई इस घटना की कई राजनीतिक दलों ने निंदा की है. आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने ट्विटर पर लिखा है कि "बरसात के मौसम में महिला पहलवानों को फोल्डेबल चारपाई की जरूरत थी. उनको पुलिस अंदर नहीं जाने दे रही थी. महिला पहलवानों का समर्थन मैंने भी किया और मुझे पुलिस ने हिरासत में लिया है. मुझे मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है." हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.

delhi
पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प

आप के कई बड़े नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस घटना का वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें पहलवान यह कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं कि आज हुई बारिश से हमारे गद्दे भींग गए थे, जिसके बाद हमने कुछ लकड़ियों के तखत टाइप के खाट अंदर बिछाने के लिए मंगाई थी. पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं आने दिया और पहलवानों के साथ बदतमीजी की गई. वीडियो में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट भी नजर आ रहे हैं और साथ ही पहलवान पुलिस पर कई गंभीर आरोप भी लगाते हुए वीडियो में देखे जा रहे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के विधायक रेनकोट बांटने के लिए जंतर-मंतर पर पहुंच रहे थे. जंतर-मंतर पर यह हंगामा देर रात को हुआ है. दिल्ली पुलिस के तीन स्टार जवानों पर महिला पहलवानों को गालियां देने का भी आरोप लगाए जा रहा है और कई महिला पहलवान वीडियो में रोती हुई भी नजर आ रही हैं. पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने लाठी-डंडों से उन्हें पीटा है. हालांकि देर रात जंतर-मंतर पर यह पूरा घटनाक्रम देखने को मिला. पहलवानों की तरफ से तमाम गंभीर आरोप दिल्ली पुलिस के जवानों पर लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः AAP नेता के दावे पर ED का विरोध, चार्जशीट में एक जगह हटेगा, तीन जगह रहेगा संजय सिंह का नाम

पहलवान बजरंग पुनिया का बयानः बजरंग पूनिया ने कहा कि हमें पूरे देश के समर्थन की जरूरत है. सभी को दिल्ली आना चाहिए. पुलिस हमारे खिलाफ बल प्रयोग कर रही है. महिलाओं को गाली दे रही है और बृजभूषण के खिलाफ कुछ नहीं कर रही है.

डीसीपी प्रणव तयाल की प्रतिक्रियाः डीसीपी प्रणव तयाल ने कहा- जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के दौरान आप नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत के फोल्डिंग बेड धरना स्थल पर ले आए. जब हमने इससे इनकार किया तो पहलवान आक्रामक हो गए और ट्रक से बेड निकालने की कोशिश की. इसके बाद, एक मामूली विवाद हुआ और 2 अन्य लोगों के साथ सोमनाथ भारती को हिरासत में लिया गया.

ये भी पढ़ेंः रूस का दावा, पुतिन को मारने के लिए राष्ट्रपति भवन पर किया गया हमला, यूक्रेन में अलर्ट

Last Updated : May 4, 2023, 11:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.