ETV Bharat / bharat

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के डेढ़ महीने के भीतर एक करोड़ भक्तों को कराया जाएगा दर्शन, ट्रस्टी बोले-दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होगा - चंपत राय की न्यूज

काशी में चल रही संस्कृति संसद में श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने कहा है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के 45 से 50 दिनों के भीतर एक करोड़ से अधिक लोग रामलला के दर्शन करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 9:22 AM IST

Updated : Nov 4, 2023, 10:32 AM IST

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय यह बोले.

वाराणसी: काशी में आयोजित संस्कृति संसद में संत बड़ी संख्या में जुटे हैं. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अन्य हिंदूवादी संगठनों के बड़े पदाधिकारी भी पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय (Champat Rai) भी वाराणसी आए हैं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद लोकार्पण कार्यक्रम में देश की आबादी का एक प्रतिशत हिस्सा पहुंचेगा. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के 45 से 50 दिनों के भीतर एक करोड़ से अधिक लोग रामलला के दर्शन करेंगे.

चंपत राय ने कहा कि संस्कृति संगम यानी संत महापुरुषों का एक साथ बैठना और भारत की परंपराओं के बारे में भारत की कठिनाइयों के बारे में समस्याओं के बारे में चिंतन करना यह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना शरीर के लिए प्राण वायु.

उन्होंने कहा कि पहले 88000 ऋषि मुनि एकत्र रहते थे और वह समाज के बारे में सोचते थे. यह जीवित समाज का लक्षण है, तो संत महात्माओं का एकत्रीकरण लगातार अपनी समस्याओं का हल तलाशते रहना है. यह जिंदा रहने का एक प्रमाण है. यह यह उतना ही महत्वपूर्ण है जितनी शरीर के लिए प्राण वायु है.

वही राम मंदिर को लेकर होने वाले कार्यक्रम पर चंपत राय ने कहा कि 10% से ज्यादा देश जागृत हो गया है, यदि 135 करोड़ की आबादी है तो मान लीजिए 10 से 12 करोड़ परिवारों में जागरण हो रहा है. अगर इस 12 करोड़ का एक प्रतिशत भी अयोध्या में आया तो कम से कम 45 से 50 दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोग भगवान के दर्शन करेंगे. यह दुनिया का अभूतपूर्व दृश्य होगा.

ये भी पढ़ेंः प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : भूतल पर विराजेंगे रामलला, प्रथम तल पर सजेगा राम दरबार

ये भी पढ़ेंः सोने से जड़े होंगे राम मंदिर के 14 दरवाजे, 100 मीटर पैदल चलकर रामलला के दर्शन करेंगे पीएम मोदी

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय यह बोले.

वाराणसी: काशी में आयोजित संस्कृति संसद में संत बड़ी संख्या में जुटे हैं. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अन्य हिंदूवादी संगठनों के बड़े पदाधिकारी भी पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय (Champat Rai) भी वाराणसी आए हैं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद लोकार्पण कार्यक्रम में देश की आबादी का एक प्रतिशत हिस्सा पहुंचेगा. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के 45 से 50 दिनों के भीतर एक करोड़ से अधिक लोग रामलला के दर्शन करेंगे.

चंपत राय ने कहा कि संस्कृति संगम यानी संत महापुरुषों का एक साथ बैठना और भारत की परंपराओं के बारे में भारत की कठिनाइयों के बारे में समस्याओं के बारे में चिंतन करना यह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना शरीर के लिए प्राण वायु.

उन्होंने कहा कि पहले 88000 ऋषि मुनि एकत्र रहते थे और वह समाज के बारे में सोचते थे. यह जीवित समाज का लक्षण है, तो संत महात्माओं का एकत्रीकरण लगातार अपनी समस्याओं का हल तलाशते रहना है. यह जिंदा रहने का एक प्रमाण है. यह यह उतना ही महत्वपूर्ण है जितनी शरीर के लिए प्राण वायु है.

वही राम मंदिर को लेकर होने वाले कार्यक्रम पर चंपत राय ने कहा कि 10% से ज्यादा देश जागृत हो गया है, यदि 135 करोड़ की आबादी है तो मान लीजिए 10 से 12 करोड़ परिवारों में जागरण हो रहा है. अगर इस 12 करोड़ का एक प्रतिशत भी अयोध्या में आया तो कम से कम 45 से 50 दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोग भगवान के दर्शन करेंगे. यह दुनिया का अभूतपूर्व दृश्य होगा.

ये भी पढ़ेंः प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : भूतल पर विराजेंगे रामलला, प्रथम तल पर सजेगा राम दरबार

ये भी पढ़ेंः सोने से जड़े होंगे राम मंदिर के 14 दरवाजे, 100 मीटर पैदल चलकर रामलला के दर्शन करेंगे पीएम मोदी

Last Updated : Nov 4, 2023, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.