नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया के बेटे अशोक सैकिया को करीब नौ लाख का कर्ज कथित तौर पर न चुकाने के मामले में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी 25 साल पुराने मामले में हुई है.
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई बार-बार तलब किए जाने के बावजूद उसके अदालत में पेश न होने के कारण गैर-जमानती वारंट जारी किए जाने के बाद की गई है.
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की गुवाहाटी टीम द्वारा अशोक सैकिया से पूछताछ की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.
पढ़ें - अदालत ने दंपती को तलाक की मंजूरी दी, कहा- पति ने पत्नी को 'कामधेनु गाय' समझा
इस बारे में पूछे जाने पर उनके बड़े भाई एवं असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने बताया कि अशोक सैकिया को सीबीआई अधिकारियों की एक टीम आज शाम अपने साथ ले गई है.
(पीटीआई-भाषा)