अहमदाबाद : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक गश्ती दल ने सोमवार को गुजरात के कच्छ जिले में हरामी नाला इलाके से पाकिस्तान का झंडा लगी एक नौका जब्त की (BSF seizes Pakistani fishing boat). एक अधिकारी ने बताया कि दोनों देशों के बीच समुद्री सीमा पर नौका पकड़ी गई.
-
BSF seizes Pakistani fishing boat from 'Harami Nala' creek area of Gujarat's Kutch
— ANI Digital (@ani_digital) October 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/X8ZhLjmfAx#BSF #Gujarat #Kutch #HaramiNala #PakistaniBoat pic.twitter.com/PPN4x2zgHw
">BSF seizes Pakistani fishing boat from 'Harami Nala' creek area of Gujarat's Kutch
— ANI Digital (@ani_digital) October 3, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/X8ZhLjmfAx#BSF #Gujarat #Kutch #HaramiNala #PakistaniBoat pic.twitter.com/PPN4x2zgHwBSF seizes Pakistani fishing boat from 'Harami Nala' creek area of Gujarat's Kutch
— ANI Digital (@ani_digital) October 3, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/X8ZhLjmfAx#BSF #Gujarat #Kutch #HaramiNala #PakistaniBoat pic.twitter.com/PPN4x2zgHw
बीएसएफ की एक विज्ञप्ति के अनुसार, नौका को सुबह के वक्त तब रोका गया जब बीएसएफ की भुज पार्टी इलाके में गश्त कर रही थी और नौकाओं तथा मछुआरों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी.
विज्ञप्ति में कहा गया, 'जब बीएसएफ का दल मौके पर पहुंचा, कुछ मछुआरे नौका छोड़कर चले गए और पाकिस्तान की ओर भाग गए. अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हरामी नाला से इंजन वाली नौका जब्त की गई जिस पर पाकिस्तान का झंडा लगा था.' इसमें कहा गया कि नौका की पूरी तरह तलाशी में मछली पकड़ने से संबंधित सामग्री के अलावा कुछ संदिग्ध नहीं मिला.
हरामी नाला को सर क्रीक क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है. यह क्षेत्र 22 किमी लंबा और लगभग 8 किमी चौड़ा दलदली पैच है. इससे पहले इसी साल जून में बीएसएफ ने हरामी नाला से तीन पाकिस्तानी नावें जब्त की थीं. मई में भी बीएसएफ ने नौ पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और विभिन्न अभियानों में इतनी ही संख्या में पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त किया था.
पढ़ें- गुजरात के तट पर ₹200 करोड़ मूल्य का मादक पदार्थ बरामद, छह पाकिस्तानी नागरिक पकड़े गए
(एजेंसियां)