ETV Bharat / bharat

अभिनेता Anupam Kher पहुंचे अयोध्या, बोले- निमंत्रण मिले चाहे न मिले, राम मंदिर उद्घाटन में आऊंगा - Bollywood Actor

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) अयोध्या में हनुमान जी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लांच करने के लिए आए हैं. लांचिंग के बाद अनुपम खेर श्री राम की जन्मस्थली में भगवार के दर्शन किए और फिर कनक बिहारी जी के दरबार में हाजिरी लगाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Sep 30, 2023, 2:16 PM IST

अयोध्या में मीडिया से बात करते बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर

अयोध्या: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार की सुबह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली पर पहुंच कर रामलला के दर्शन किए. इस दौरान उनकी सहयोगी प्रिया गुप्ता सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. फिल्म अभिनेता अनुपम खेर हनुमान जी पर बनी शॉर्ट फिल्म की लॉन्चिंग को लेकर अयोध्या पहुंचे हैं. शुक्रवार की शाम उन्होंने सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजन किया था. इसके बाद रामलला सदन देवस्थानम में रात को विश्राम करने के बाद शनिवार की सुबह राम जन्मभूमि पहुंचे और रामलाल के दरबार में हाजिरी लगाने के साथ ही मंदिर निर्माण कार्य को भी देखा.

Anupam Kher
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कनक बिहारी जी के दरबार से अपनी मां को की वीडियो कॉल

मां को वीडियो कॉल करके करवाए भगवान के दर्शनः अपने अयोध्या प्रवास के दौरान अनुपम खेर कनक भवन मंदिर भी पहुंचे. जहां पर उन्होंने कनक बिहारी सरकार का दर्शन पूजन किया और उनकी आरती उतारी. इस दौरान वीडियो कॉल पर उन्होंने अपनी वृद्ध माताजी को भी कनक बिहारी सरकार के दर्शन कराए और भगवान के साथ सेल्फी भी खींची.

अनुपम खेर ने अयोध्या के लिए कही बड़ी बातः मीडिया से बातचीत करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि यह धरती बेहद पवित्र है. यहां के कण कण में भगवान राम विराजमान है. इसी पवित्र धरती पर भगवान राम ने क्रीडा की है. इसलिए अयोध्या की धरती का हर कण बेहद महत्वपूर्ण है. मैंने आज रामलला के दर्शन किए और कनक बिहारी जी के दरबार में हाजिरी लगाई है. मेरी पूरे भारत और पूरे विश्व में रहने वाले सनातन धर्मियों से अपील है कि वह अयोध्या जरूर आएं और यहां आकर भगवान राम के सानिध्य को प्राप्त करें.

Anupam Kher
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने वीडियो कॉल करके अपनी मां को कनक बिहारी जी के कराए दर्शन

राम मंदिर उद्घाटन में आने को लेकर कही बड़ी बातः आज भगवान राम से सभी सनातन धर्मियों के कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा है. मैंने तो उनके लिए भी आशीर्वाद मांगा है जो सनातन धर्म को नहीं मानते हैं. भगवान राम सभी का कल्याण करें. वहीं, राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर अनुपम खेर ने कहा कि मुझे निमंत्रण मिलेगा तो भी आऊंगा अगर नहीं मिलेगा तो भी सामान्य श्रद्धालु की तरह ही कतार में लगकर रामलाल के दर्शन जरूर करूंगा.

ये भी पढ़ेंः मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे अयोध्या, हनुमान जी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को किया लांच

अयोध्या में मीडिया से बात करते बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर

अयोध्या: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार की सुबह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली पर पहुंच कर रामलला के दर्शन किए. इस दौरान उनकी सहयोगी प्रिया गुप्ता सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. फिल्म अभिनेता अनुपम खेर हनुमान जी पर बनी शॉर्ट फिल्म की लॉन्चिंग को लेकर अयोध्या पहुंचे हैं. शुक्रवार की शाम उन्होंने सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजन किया था. इसके बाद रामलला सदन देवस्थानम में रात को विश्राम करने के बाद शनिवार की सुबह राम जन्मभूमि पहुंचे और रामलाल के दरबार में हाजिरी लगाने के साथ ही मंदिर निर्माण कार्य को भी देखा.

Anupam Kher
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कनक बिहारी जी के दरबार से अपनी मां को की वीडियो कॉल

मां को वीडियो कॉल करके करवाए भगवान के दर्शनः अपने अयोध्या प्रवास के दौरान अनुपम खेर कनक भवन मंदिर भी पहुंचे. जहां पर उन्होंने कनक बिहारी सरकार का दर्शन पूजन किया और उनकी आरती उतारी. इस दौरान वीडियो कॉल पर उन्होंने अपनी वृद्ध माताजी को भी कनक बिहारी सरकार के दर्शन कराए और भगवान के साथ सेल्फी भी खींची.

अनुपम खेर ने अयोध्या के लिए कही बड़ी बातः मीडिया से बातचीत करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि यह धरती बेहद पवित्र है. यहां के कण कण में भगवान राम विराजमान है. इसी पवित्र धरती पर भगवान राम ने क्रीडा की है. इसलिए अयोध्या की धरती का हर कण बेहद महत्वपूर्ण है. मैंने आज रामलला के दर्शन किए और कनक बिहारी जी के दरबार में हाजिरी लगाई है. मेरी पूरे भारत और पूरे विश्व में रहने वाले सनातन धर्मियों से अपील है कि वह अयोध्या जरूर आएं और यहां आकर भगवान राम के सानिध्य को प्राप्त करें.

Anupam Kher
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने वीडियो कॉल करके अपनी मां को कनक बिहारी जी के कराए दर्शन

राम मंदिर उद्घाटन में आने को लेकर कही बड़ी बातः आज भगवान राम से सभी सनातन धर्मियों के कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा है. मैंने तो उनके लिए भी आशीर्वाद मांगा है जो सनातन धर्म को नहीं मानते हैं. भगवान राम सभी का कल्याण करें. वहीं, राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर अनुपम खेर ने कहा कि मुझे निमंत्रण मिलेगा तो भी आऊंगा अगर नहीं मिलेगा तो भी सामान्य श्रद्धालु की तरह ही कतार में लगकर रामलाल के दर्शन जरूर करूंगा.

ये भी पढ़ेंः मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर पहुंचे अयोध्या, हनुमान जी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को किया लांच

Last Updated : Sep 30, 2023, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.