ETV Bharat / bharat

देश के 'कट्टर पापी परिवार' ने किसानों की जमीनें हड़पीं, रॉबर्ट वाड्रा को सौंपी: BJP - कांग्रेस पर बीजेपी हमला

भाजपा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को आसमान तक ले गई. भ्रष्टाचारी गांधी परिवार ये सोचता है कि उन तक कानून नहीं पहुंचेगा. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी और जांच एजेंसियों के जज्बे से कोई भ्रष्टाचारी बच नहीं सका है.

gaurav bhatia
गौरव भाटिया
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 2:52 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की, भूमि खरीद प्रकरण से जुड़े एक मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा याचिका खारिज किए जाने का हवाला देते हुए मंगलवार को गांधी परिवार को 'कट्टर पापी परिवार' और भारतीय राजनीति का 'सबसे भ्रष्ट परिवार' करार दिया. पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को आसमान तक ले गई. भ्रष्टाचारी गांधी परिवार ये सोचता है कि उन तक कानून नहीं पहुंचेगा. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी और जांच एजेंसियों के जज्बे से कोई भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता. पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में गौरव भाटिया ने कहा कि हरियाणा और राजस्थान में जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी किसानों की जमीनें हड़पी गई.

गौरव भाटिया ने गांधी परिवार और वाड्रा परिवार पर किसानों की जमीन हड़प कर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारत में एक 'कट्टर पापी परिवार' है. इनका काम किसानों की जमीन हड़पना और अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा को सौंपना है. 2008-13 के बीच में राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान 125 बीघा जमीन किसानों से हड़पी गई. जब भाजपा की सरकार राजस्थान में आई तब FIR दर्ज हुई. पुलिस और ईडी ने जांच की तब पता चला कि अशोक गहलोत सरकार ने 'कांग्रेस परिवार' के आदेश पर दो लोगों हरिराम और नाथाराम को जमीन दी. जांच से यह भी पता चला कि ये दोनों व्यक्ति मौजूद नहीं हैं और फर्जी हैं. उक्त जमीन को बाद में स्काईलाइन हॉस्पिटैलिटी को बेच दिया गया, जिसमें रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां भागीदार हैं.

उन्होंने वाड्रा के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई के कांग्रेस के दावे को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह न्यायपालिका पर आक्षेप लगाने जैसा है, जिसने वाड्रा के खिलाफ आरोपों को खारिज करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे भारतीय राजनीति में सबसे भ्रष्ट परिवार हैं. परिवार के तीन सदस्य भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर हैं. भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने वाली सरकार के लिए यह चिंता का गंभीर विषय है. भाटिया का इशारा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की ओर था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की, भूमि खरीद प्रकरण से जुड़े एक मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा याचिका खारिज किए जाने का हवाला देते हुए मंगलवार को गांधी परिवार को 'कट्टर पापी परिवार' और भारतीय राजनीति का 'सबसे भ्रष्ट परिवार' करार दिया. पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार को आसमान तक ले गई. भ्रष्टाचारी गांधी परिवार ये सोचता है कि उन तक कानून नहीं पहुंचेगा. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी और जांच एजेंसियों के जज्बे से कोई भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता. पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में गौरव भाटिया ने कहा कि हरियाणा और राजस्थान में जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी किसानों की जमीनें हड़पी गई.

गौरव भाटिया ने गांधी परिवार और वाड्रा परिवार पर किसानों की जमीन हड़प कर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारत में एक 'कट्टर पापी परिवार' है. इनका काम किसानों की जमीन हड़पना और अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा को सौंपना है. 2008-13 के बीच में राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान 125 बीघा जमीन किसानों से हड़पी गई. जब भाजपा की सरकार राजस्थान में आई तब FIR दर्ज हुई. पुलिस और ईडी ने जांच की तब पता चला कि अशोक गहलोत सरकार ने 'कांग्रेस परिवार' के आदेश पर दो लोगों हरिराम और नाथाराम को जमीन दी. जांच से यह भी पता चला कि ये दोनों व्यक्ति मौजूद नहीं हैं और फर्जी हैं. उक्त जमीन को बाद में स्काईलाइन हॉस्पिटैलिटी को बेच दिया गया, जिसमें रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां भागीदार हैं.

उन्होंने वाड्रा के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई के कांग्रेस के दावे को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह न्यायपालिका पर आक्षेप लगाने जैसा है, जिसने वाड्रा के खिलाफ आरोपों को खारिज करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वे भारतीय राजनीति में सबसे भ्रष्ट परिवार हैं. परिवार के तीन सदस्य भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर हैं. भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने वाली सरकार के लिए यह चिंता का गंभीर विषय है. भाटिया का इशारा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की ओर था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 27, 2022, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.