बाराबंकी : जिले में एक शख्स अपने पांच बच्चों को बाइक पर बैठाकर जा रहा था. उसने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था. पुलिस ने उसे रोक लिया. बाइक पर इतने सारे बच्चे बैठाने और हेलमेट न लगाने का कारण पूछा. इस पर बाइक सवार ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर पुलिस कर्मी भी मुस्कुरा उठे. बाइक सवार ने बताया कि अस्पताल में उसकी पत्नी ने छठवें बेटे को जन्म दिया है. सभी बच्चों को वह उनके नए भाई से मिलाने जा रहा है. हालांकि पुलिस ने नियमों का हवाला देकर बाइक का चालान काट दिया.
दो आगे तो तीन बच्चे बैठे थे पीछे : शुक्रवार को सीओ सिटी डॉ. बीनू सिंह टीम के साथ लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर चौपुला के पास वाहनों की चेकिंग कर रहीं थीं. इस दौरान उनकी नजर एक बाइक पर पड़ी. बाइक सवार ने दो बच्चों को आगे बैठा रखा था, जबकि तीन पीछे बैठे हुए थे. चालक को लेकर कुल छह लोग बाइक पर बैठे थे. एक बाइक पर इतने सारे लोगों को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालक भी उसे अजीब नजरों से देख रहे थे.
चालक का जवाब सुनकर पुलिसकर्मी नहीं रोक पाए हंसी : पुलिस ने बाइक सवार को रुकवा लिया. सीओ सिटी ने बाइक चालक से पूछा 'बिना हेलमेट लगाए इतने बच्चों को बैठाकर कहां जा रहे हो?'. इस पर चालक ने गुदगुदाने वाले जवाब दिया. इसे सुनकर पुलिस कर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. शख्स ने बताया कि 'पत्नी अस्पताल में भर्ती है, उसने छठवे बच्चे को जन्म दिया है. ये सभी बच्चे अपने नए भाई को देखना चाहते हैं. इसलिए इन्हें लेकर अस्पताल जा रहा हूं'. पुलिस ने उसे समझाया, कहा कि इस तरह खुद की और बच्चों की जान को जोखिम में डालना ठीक नहीं है. सीओ सिटी डॉ. बीनू सिंह ने बताया कि बाइक का चालान कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : चार बेटियों के पिता को चार शादियां कर चुके युवक से हुआ प्यार, पुलिस से बोला- युवक बनी पत्नी ने की बेवफाई