सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बुधवार को भीषण हादसा हो गया. ग्राम बुंदकी के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ढमोला नदी में गिर गई. इसमें 50 से अधिक श्रद्धालु सवार थे. गुरुवार को मिली अपडेट जानकारी के अनुसार हादसे में अभी तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है. इनकी बॉडी नदी से निकाली जा चुकी है.
सीएम योगी ने आर्थिक मदद के दिए निर्देशः जबकि दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर गोताखोरों के लेकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. हादसे में एक श्रद्धालु अभी लापता बताया जा रहा है. डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में लापता का रेस्क्यू किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद के निर्देश दिए हैं.
कंदूरी में चाब चढ़ाने जा रहे थे श्रद्धालुः सहारनपुर में इन दिनों जाहरवीर गोगा जी की पूजा पाठ चल रही है. इस वजह से श्रद्धालु जाहरवीर गोगा जी को अपने घरों पर भंडारा (कंदूरी) करवा रहे हैं. लोग अपने वाहनों से रिश्तेदारों के घर प्रसाद (चाब) लेने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव बालेली के 50 से अधिक श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बुधवार को बेहट के गांव रंडोल में कंदूरी में चाब चढ़ाने जा रहे थे. जब श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में बने रपटे से गुजर रही थी तभी अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली के नदी में गिरते चीख-पुकार मच गई.
श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गए थेः लोगों के मुताबिक, हादसे में सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आ गए. श्रद्धालुओं की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए. जहां कुछ श्रद्धालुओं को नदी से ग्रामीणों ने बचा लिया. जबकि बच्ची और महिला समेत चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई. घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जानकारी जिले के उच्चाधिकारियों को दी. हादसे की सूचना पर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा भी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.
सभी श्रद्धालु बिलालखेड़ी गांव के रहने वालेः एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि बुधवार की सुबह से हो रही बरसात के कारण ढमोला में पानी का तेज बहाव था. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार ग्रामीण जैसे ही नदी के बीचो बीच बने रपट पर पहुंचे तो तेज बहाव के कारण ट्रैक्टर चालक संतुलन खो बैठा. जिससे ट्रॉली फिसल कर नदी में पलट गई. हादसे के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें चार बॉडी मिलीं थी. गुरुवार को पांच शव और मिलने से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है. हादसे में मरने वाले गांव बिलाल खेड़ी के रहने वाले थे.
-
#SaharanpurPolice #निरीक्षण_घटनास्थल
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) August 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
➡#थाना_कोतवाली_देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुंदकी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की सूचना पर #DM_सहारनपुर व #SSP_सहारनपुर द्वारा स्वयं घटनास्थल का #निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।#UPPolice @digsaharanpur pic.twitter.com/6MQRPjnb6c
">#SaharanpurPolice #निरीक्षण_घटनास्थल
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) August 23, 2023
➡#थाना_कोतवाली_देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुंदकी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की सूचना पर #DM_सहारनपुर व #SSP_सहारनपुर द्वारा स्वयं घटनास्थल का #निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।#UPPolice @digsaharanpur pic.twitter.com/6MQRPjnb6c#SaharanpurPolice #निरीक्षण_घटनास्थल
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) August 23, 2023
➡#थाना_कोतवाली_देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम बुंदकी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की सूचना पर #DM_सहारनपुर व #SSP_सहारनपुर द्वारा स्वयं घटनास्थल का #निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।#UPPolice @digsaharanpur pic.twitter.com/6MQRPjnb6c
गुरुवार के पांच शव और मिलेः जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि श्रदालुओं की ट्रॉली पलटने से हादसा हुआ है. रेस्क्यू टीम रात भर लापता श्रदालुओं की तलाश में जुटी रही. गुरुवार को 5 और शव बरामद हुए हैं, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रेस्क्यू टीम लापता श्रदालुओं की तलाश कर रही है. हादसे में घायल श्रदालुओं का इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- जमीनी विवाद में दिनदहाड़े बीच सड़क पर युवक की गोली मारकर की हत्या