ETV Bharat / bharat

भूमि पूजन में शामिल हुईं उमा भारती, कहा- अयोध्या ने सभी को एक किया

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 11:19 AM IST

भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने राम मंदिर पूजन में शामिल होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अयोध्या ने सभी को एक कर दिया है. अब ये देश पूरी दुनिया में अपना माथा ऊंचा उठा कर कहेगा कि यहां कोई भेद-भाव नहीं.

uma-bharti-to-join-ram-temple-bhumi-pujan
भूमि पूजन में शामिल हुईं उमा भारती

लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन होने जा रहा है. ऐसे में पीएम समेत तमाम दिग्गज कार्यक्रम में उपस्थित हो रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी नेता उमा भारती भी पूजास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि अयोध्या ने सभी को एक कर दिया है. अब ये देश पूरी दुनिया में अपना माथा ऊंचा उठा कर कहेगा कि यहां कोई भेद-भाव नहीं.

भूमि पूजन में शामिल हुईं उमा भारती,

इससे पहले उमा भारती ने ट्वीट कर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी दी थी.

ETV BHARAT
उमा भारती ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

उन्होंने लिखा, मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूं. मुझे रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी.

गौरतलब है कि इससे पहले उमा भारती ने खुद बयान देकर पूजन में शामिल नहीं होने की बात कही थी. गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उमा भारती ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा था कि जब से मैंने अमित शाह और यूपी बीजेपी के दूसरे नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सुनी, तभी से अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चिंतित हूं.

उमा भारती ने ट्विटर पर लिखा कि- मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी, कल शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. ऐसी स्थिति में जहां नरेंद्र मोदी के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित हों. मैं उस स्थान से दूरी रखूंगी. इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने पहुंचूंगी.

पढ़ें : अयोध्या में रहकर भी राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम से दूर रहेंगी उमा भारती

लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन होने जा रहा है. ऐसे में पीएम समेत तमाम दिग्गज कार्यक्रम में उपस्थित हो रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी नेता उमा भारती भी पूजास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि अयोध्या ने सभी को एक कर दिया है. अब ये देश पूरी दुनिया में अपना माथा ऊंचा उठा कर कहेगा कि यहां कोई भेद-भाव नहीं.

भूमि पूजन में शामिल हुईं उमा भारती,

इससे पहले उमा भारती ने ट्वीट कर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी दी थी.

ETV BHARAT
उमा भारती ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

उन्होंने लिखा, मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूं. मुझे रामजन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी.

गौरतलब है कि इससे पहले उमा भारती ने खुद बयान देकर पूजन में शामिल नहीं होने की बात कही थी. गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उमा भारती ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा था कि जब से मैंने अमित शाह और यूपी बीजेपी के दूसरे नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सुनी, तभी से अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चिंतित हूं.

उमा भारती ने ट्विटर पर लिखा कि- मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी, कल शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. ऐसी स्थिति में जहां नरेंद्र मोदी के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित हों. मैं उस स्थान से दूरी रखूंगी. इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने पहुंचूंगी.

पढ़ें : अयोध्या में रहकर भी राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम से दूर रहेंगी उमा भारती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.