तिरुवनंतपुरम: पाकिस्तानी नंबर से सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा मैसेज कोल्लम कलेक्ट्रेट को मिला है. मैसेज में भारत को जम्मू-कश्मीर से अपने सैनिकों को वापस लेने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी गई है.
बता दें, कोल्लम कलेक्ट्रेट को धमकी संदेश देने वाले ने लिखा है कि सेना मुख्यालय, प्रधानमंत्री, भाजपा और आरएसएस के सदस्य उनकी निगरानी में हैं.
दरअसल, मंगलवार की रात पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप संदेश कलेक्ट्रेट के मोबाइल नंबर पर पहुंचा. ये मोबाइल नंबर केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नियंत्रण कक्ष में इस्तेमाल किया जाता है.
पढ़ें- BCCI को धमकी भरा ईमेल भेजने वाला व्यक्ति असम से गिरफ्तार
इस संबंध में जांच अधिकारी ने कहा, 'कंट्रोल रूम के नंबर पर 'हिंदुस्तान *********' और अन्य बातें कहते हुए एक व्हाट्सएप संदेश मिला है. हमने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.'
गौरतलब है कि अधिकारियों ने शिकायत स्थानीय पुलिस को सौंप दी है, जिसमें जांच शुरू कर दी गई है.