ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव परिणाम- 2014 के मुकाबले NDA को मिली ज्यादा सीटें - Who win Lok Sabha Election 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (@narendramodi)
author img

By

Published : May 23, 2019, 7:23 AM IST

Updated : May 23, 2019, 4:01 PM IST

2019-05-23 15:40:26

BJP कार्यालय पहुंचे शाह, मनाएंगे जीत का जश्न

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
BJP कार्यालय पहुंचे अमित शाह

2019-05-23 15:29:24

तीन लाख से ज्यादा मतों से मिली PM मोदी को जीत

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
PM ने दर्ज की अपनी जीत

2019-05-23 15:21:44

राहुल पर भारी पड़ रहीं स्मृति

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
स्मृति ईरानी राहुल से आगे

2019-05-23 15:18:58

गांधीनगर में शाह की धूम

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
गांधीनगर में शाह की धूम

2019-05-23 15:18:27

कांग्रेस के शत्रु से आगे निकले भाजपा के रविशंकर

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
शत्रु से आगे निकले रविशंकर

2019-05-23 14:24:43

देखें, BJP कार्यालय के बाहर का ये नजारा

BJP कार्यालय के बाहर झूमते लोग

2019-05-23 14:22:36

ये चुनाव नामदार VS कामदार का था, जिसमें BJP की जीत हुई है- BJP कार्यकर्ता

BJP कार्यकर्ता से हुई बातचीत

2019-05-23 14:22:14

गुजरात में इन लोगों ने मारी बाजी

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
गुजरात में भाजपा की जीत

2019-05-23 14:15:11

भाजपा पहुंची 300 के पार

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat

2019-05-23 13:23:40

BJP प्रवक्ता ने कहा, 'हमें जीत की उम्मीद थी'

राजीव जैटली से हुई बातचीत

2019-05-23 13:22:46

भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल, लोगों ने जाहिर की खुशी

भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल

2019-05-23 13:02:16

BJP प्रवक्ता ने साधा निशाना, कहा विपक्ष हार का ठीकरा EVM पर फोड़ना चाहता है

BJP प्रवक्ता जफर इस्लाम से हुई बातचीत

2019-05-23 12:49:40

जीत की तैयारियों में जुटे भाजपा समर्थक

मोदी और शाह के नाम के लोगों ने बजाए ढोल

2019-05-23 12:38:26

इन बीजेपी कैंडिडेट के हाथ लगी सफलता

कर्नाटक की उत्तर कन्नड़ सीट से बीजेपी कैंडिडेट अनंत कुमार हेगड़े ने जीत दर्ज की है.

कर्नाटक की ही हावेरी संसदीय सीट पर शिवकुमार उदासी को सफलता मिली है.

राजस्थान में पांच सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को सफलता मिली है. चुरू सीट से राहुल कासवान, अलवर सीट से बालक नाथ, राजसमंद सीट पर दिया कुमारी, झुंझुनु सीट पर नरेंद्र कुमार को जीत हासिल हुई है.

भीलवाड़ा संसदीय सीट पर सुभाष चंद्र बहेरिया को सफलता मिली है.
 

2019-05-23 12:17:35

श्याम जाजू बोले, भाजपा जीत के लिये पूरी तरह आश्वस्त थी

श्याम जाजू से हुई बातचीत

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया है. श्याम जाजू ने ईटीवी भारत से बातचीत में विपक्ष पर आरोप लगाया कि चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने मोदी को गाली दे कर चुनाव जीतना चाहा. उन्होंने कहा कि अब हार मिल रही है तो EVM और चुनाव आयोग को दोष दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जीत और हार जनता के हाथ में होती है.  2014 में नरेंद्र मोदी को देश की जनता बतौर गुजरात का मुख्यमंत्री जानती थी और 2019 में उनके प्रधानमंत्री रहते हुए, जो काम उन्होंने किये उसके लिये वोट दिया है.

श्याम जाजू ने कहा कि भाजपा जीत के लिये पूरी तरह आश्वस्त थी. 
 

2019-05-23 12:14:45

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
संबंधित सूचना

भाजपा संसदीय बोर्ड की आज बैठक होने वाली है. इस बैठक में पीएम मोदी भी हिस्सी लेंगे. वह शाम 5.30 बजे पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
 

2019-05-23 12:08:09

तीन सीटों पर BJP ने अपनी जीत दर्ज की

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर संसदीय सीट पर बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने जीत दर्ज की है. मतों का अंतर अभी घोषित नहीं किया गया है.

बीजेपी कैंडिडेट लालू भाई पटेल ने दमन और दीव संसदीय सीट से जीत दर्ज की है.

गुजरात के राजकोट संसदीय सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मोहनभाई कुंडारिया ने जीत दर्ज की है.

2019-05-23 11:59:53

भाजपा की लगातार बढ़त के बीच सड़कों पर उतरे लोग, मनाया जश्न

BJP कार्यकर्ताओं न मनाया जश्न

2019-05-23 11:53:26

भोपाल में प्रज्ञा के बजाया अपनी जीत का डंका, कहा 'मेरी विजय धर्म की विजय होगी'

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
प्रज्ञा सिंह ने किया जीत का दावा

2019-05-23 11:52:12

अमेठी में राहुल से आगे निकली स्मृति

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
अमेठी में स्मृति ईरानी राहुल से आगे

2019-05-23 11:10:23

उद्यमपुर में भाजपा को बढ़त, जितेंद्र सिंह निकले आगे

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
सौ. @airnewsalerts

2019-05-23 11:09:53

शिला से आगे निकले मनोज तिवारी

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
सौ. @airnewsalerts

2019-05-23 11:05:08

गांधीनगर में शाह आगे

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
गांधीनगर में शाह आगे निकले

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर में 125000 मतों से आगे निकल गए हैं. बता दें, पहले इस सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी सांसद रह चुकें है. वह इस सीट से 6 बार सांसद रहे हैं.

2019-05-23 10:48:06

BJP मुख्यालय में लोगों ने लगाए मोदी की जीत के नारे

BJP मुख्यालय में जश्न का माहौल

दिल्ली में BJP मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी की जीत के नारे लगाने शुरू कर दिये हैं. हालांकि, पहले पार्टी की ओर से किसी भी तरह के जश्न के लिए मना किया गया था. लेकिन फिलहाल, पार्टी को मिलती बढ़त को देखते हुए लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

2019-05-23 10:34:58

कर्नाटक में BJP की लगातार बढ़त पर जश्न का दौर जारी

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
कर्नाटक में जश्न मनाते BJP समर्थक

बेंगलुरु में भाजपा दफ्तर के बाहर लोगों ने जश्न का आगाज कर दिया है. लोग यहां भाजपा की बढ़त पर जश्न मानाते नजर आए.

2019-05-23 10:26:16

सुबह 10 बजे तक का हाल, भाजपा बढ़त की ओर

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
(सौ. @DDNewsLive)

2019-05-23 10:15:00

वाराणसी: PM मोदी आगे, कांग्रेस के अजय राय के खिलाफ है मैदान में

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat

2019-05-23 09:58:36

BJP मुख्यालय के बाहर पार्टी समर्थकों का हुजूम लगा

BJP मुख्यालय के बाहर लगा समर्थकों का हुजूम

2019-05-23 09:51:24

शत्रु के खिलाफ मैदान में उतरे रविशंकर निकले आगे

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
(सौ. @airnewsalerts)

2019-05-23 09:50:48

सुलतानपुर में मेनका गांधी का संघर्ष जारी

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
मेनका गांधी का संघर्ष जारी

2019-05-23 09:40:20

खड़गे कर रहें हैं संर्घष तो वहीं दक्षिण बेंगलुरु में BJP निकली आगे

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
बेंगलुरु दक्षिण में BJP आगे

2019-05-23 09:28:13

शुरूआती रूझान में लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
शुरूआती रूझानों में राजनाथ निकले आगे (@airnewsalerts)

2019-05-23 09:11:59

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
DD द्वारा जारी किये गए आंकड़े.

2019-05-23 09:10:58

दक्षिण दिल्ली से भाजपा के रमेश बिधूड़ी और पश्चिम दिल्ली से परवेश वर्मा आगे.

2019-05-23 08:58:48

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
सौ. (@airnewsalerts)

मध्यप्रेदश की राजधानी भोपाल में शुरूआती रूझानों में भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सिंह आगे. बता दें, प्रज्ञा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.

2019-05-23 08:56:45

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
सनी देओल निकले आगे

शुरूआती रूझानों में पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल आगे.

2019-05-23 08:51:32

राहुल और स्मृति के बीच कांटे की टक्कर

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
राहुल और स्मृति के बीच कांटे की टक्कर (सौ. @airnewsalerts)

अमेठी में राहुल और स्मृति के बीच कांटे की टक्कर. वहीं शुरूआती रूझानों में जया प्रदा पीछे हई. 

2019-05-23 08:41:02

शुरुआती दौर में कर्नाटक के चिकोडी में BJP आगे

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
कर्नाटक के चिकोडी में भाजपा आगे

वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस बीच ईटीवी भारत ने BJP प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंन कहा कि इस बार NDA 350 के पार जाएगी. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि भाजपा भी अपने सारे रिकार्ड तोड़ देगी.

2019-05-23 08:35:30

BJP प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने पार्टी की जीत के लिए स्पष्ट किया

BJP प्रवक्ता से हुई बातचीत

2019-05-23 08:27:51

पार्टी की जीत के लिए पूजा करते BJP कार्यकर्ता

BJP मुख्यालय के बाहर पूजा करते कार्यकर्ता

2019-05-23 08:13:17

BJP समर्थकों ने किया राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन

राहुल के खिलाफ भाजपा समर्थकों का प्रदर्शन

कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कर्नाटक के कालबुर्गी (Kalaburagi) से भाजपा उम्मीदवार उमेश जाधव ने पार्टी की जीत का दावा किया. 
उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि नरेंद्र मोदी ही पीएम बनेंगे. सा ही उन्होंने कहा कि उन्हें सीट जीतने की उम्मीद है. 
 

2019-05-23 07:47:53

कर्नाटक से भाजपा उम्मीदवार

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
से भाजपा उम्मीदवार उमेश जाधव

गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे अभिनेता रवि किशन ने आज आने वाले चुनवी नतीजों को लेकर पूजा-अर्चना की. बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
 

2019-05-23 07:46:25

रवि किशन ने की पूजा

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat

केरल के तिरुवनंतपुरम में भाजपा उम्मीदवार कुम्मनम राजशेखरन (Kummanam Rajasekharan) ने कहा कि मुझे लगता है कि राज्य के विकास और लोगों के कल्याण के लिए केरल को दिल्ली में एनडीए सरकार के साथ आगे बढ़ना चाहिए. 
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मैं इस चुनाव में जीत जाऊंगा.
 

2019-05-23 07:26:44

तिरुवनंतपुरम में भाजपा उम्मीदवार बोले

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने किया जीत का दावा

कर्नाटक में बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने कहा कि वो अपनी जीत के लिए पूरी तरह अश्वस्त हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मैं इस देश में कानून और नीति निर्माण में अपना योगदान कर सकूंगा.

2019-05-23 07:17:49

भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने किया जीत का दावा

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने किया जीत का दावा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के आज परिणाम आने वाले हैं. सात चरणों में संपन्न हुए चुनावों के वोटों की गिनती आज होनी है. हर ओर से राजनीतिक दलों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. 

2019-05-23 06:54:29

23-05-2019- बीजेपी की प्रतिक्रिया

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
प्रधानमंत्री मोदी के साथ BJP प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के आज परिणाम आने वाले हैं. सात चरणों में संपन्न हुए चुनावों के वोटों की गिनती आज होनी है. हर ओर से राजनीतिक दलों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. 

2019-05-23 15:40:26

BJP कार्यालय पहुंचे शाह, मनाएंगे जीत का जश्न

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
BJP कार्यालय पहुंचे अमित शाह

2019-05-23 15:29:24

तीन लाख से ज्यादा मतों से मिली PM मोदी को जीत

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
PM ने दर्ज की अपनी जीत

2019-05-23 15:21:44

राहुल पर भारी पड़ रहीं स्मृति

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
स्मृति ईरानी राहुल से आगे

2019-05-23 15:18:58

गांधीनगर में शाह की धूम

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
गांधीनगर में शाह की धूम

2019-05-23 15:18:27

कांग्रेस के शत्रु से आगे निकले भाजपा के रविशंकर

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
शत्रु से आगे निकले रविशंकर

2019-05-23 14:24:43

देखें, BJP कार्यालय के बाहर का ये नजारा

BJP कार्यालय के बाहर झूमते लोग

2019-05-23 14:22:36

ये चुनाव नामदार VS कामदार का था, जिसमें BJP की जीत हुई है- BJP कार्यकर्ता

BJP कार्यकर्ता से हुई बातचीत

2019-05-23 14:22:14

गुजरात में इन लोगों ने मारी बाजी

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
गुजरात में भाजपा की जीत

2019-05-23 14:15:11

भाजपा पहुंची 300 के पार

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat

2019-05-23 13:23:40

BJP प्रवक्ता ने कहा, 'हमें जीत की उम्मीद थी'

राजीव जैटली से हुई बातचीत

2019-05-23 13:22:46

भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल, लोगों ने जाहिर की खुशी

भाजपा कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल

2019-05-23 13:02:16

BJP प्रवक्ता ने साधा निशाना, कहा विपक्ष हार का ठीकरा EVM पर फोड़ना चाहता है

BJP प्रवक्ता जफर इस्लाम से हुई बातचीत

2019-05-23 12:49:40

जीत की तैयारियों में जुटे भाजपा समर्थक

मोदी और शाह के नाम के लोगों ने बजाए ढोल

2019-05-23 12:38:26

इन बीजेपी कैंडिडेट के हाथ लगी सफलता

कर्नाटक की उत्तर कन्नड़ सीट से बीजेपी कैंडिडेट अनंत कुमार हेगड़े ने जीत दर्ज की है.

कर्नाटक की ही हावेरी संसदीय सीट पर शिवकुमार उदासी को सफलता मिली है.

राजस्थान में पांच सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को सफलता मिली है. चुरू सीट से राहुल कासवान, अलवर सीट से बालक नाथ, राजसमंद सीट पर दिया कुमारी, झुंझुनु सीट पर नरेंद्र कुमार को जीत हासिल हुई है.

भीलवाड़ा संसदीय सीट पर सुभाष चंद्र बहेरिया को सफलता मिली है.
 

2019-05-23 12:17:35

श्याम जाजू बोले, भाजपा जीत के लिये पूरी तरह आश्वस्त थी

श्याम जाजू से हुई बातचीत

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया है. श्याम जाजू ने ईटीवी भारत से बातचीत में विपक्ष पर आरोप लगाया कि चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने मोदी को गाली दे कर चुनाव जीतना चाहा. उन्होंने कहा कि अब हार मिल रही है तो EVM और चुनाव आयोग को दोष दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जीत और हार जनता के हाथ में होती है.  2014 में नरेंद्र मोदी को देश की जनता बतौर गुजरात का मुख्यमंत्री जानती थी और 2019 में उनके प्रधानमंत्री रहते हुए, जो काम उन्होंने किये उसके लिये वोट दिया है.

श्याम जाजू ने कहा कि भाजपा जीत के लिये पूरी तरह आश्वस्त थी. 
 

2019-05-23 12:14:45

भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
संबंधित सूचना

भाजपा संसदीय बोर्ड की आज बैठक होने वाली है. इस बैठक में पीएम मोदी भी हिस्सी लेंगे. वह शाम 5.30 बजे पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
 

2019-05-23 12:08:09

तीन सीटों पर BJP ने अपनी जीत दर्ज की

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर संसदीय सीट पर बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने जीत दर्ज की है. मतों का अंतर अभी घोषित नहीं किया गया है.

बीजेपी कैंडिडेट लालू भाई पटेल ने दमन और दीव संसदीय सीट से जीत दर्ज की है.

गुजरात के राजकोट संसदीय सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मोहनभाई कुंडारिया ने जीत दर्ज की है.

2019-05-23 11:59:53

भाजपा की लगातार बढ़त के बीच सड़कों पर उतरे लोग, मनाया जश्न

BJP कार्यकर्ताओं न मनाया जश्न

2019-05-23 11:53:26

भोपाल में प्रज्ञा के बजाया अपनी जीत का डंका, कहा 'मेरी विजय धर्म की विजय होगी'

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
प्रज्ञा सिंह ने किया जीत का दावा

2019-05-23 11:52:12

अमेठी में राहुल से आगे निकली स्मृति

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
अमेठी में स्मृति ईरानी राहुल से आगे

2019-05-23 11:10:23

उद्यमपुर में भाजपा को बढ़त, जितेंद्र सिंह निकले आगे

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
सौ. @airnewsalerts

2019-05-23 11:09:53

शिला से आगे निकले मनोज तिवारी

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
सौ. @airnewsalerts

2019-05-23 11:05:08

गांधीनगर में शाह आगे

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
गांधीनगर में शाह आगे निकले

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर में 125000 मतों से आगे निकल गए हैं. बता दें, पहले इस सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी सांसद रह चुकें है. वह इस सीट से 6 बार सांसद रहे हैं.

2019-05-23 10:48:06

BJP मुख्यालय में लोगों ने लगाए मोदी की जीत के नारे

BJP मुख्यालय में जश्न का माहौल

दिल्ली में BJP मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी की जीत के नारे लगाने शुरू कर दिये हैं. हालांकि, पहले पार्टी की ओर से किसी भी तरह के जश्न के लिए मना किया गया था. लेकिन फिलहाल, पार्टी को मिलती बढ़त को देखते हुए लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

2019-05-23 10:34:58

कर्नाटक में BJP की लगातार बढ़त पर जश्न का दौर जारी

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
कर्नाटक में जश्न मनाते BJP समर्थक

बेंगलुरु में भाजपा दफ्तर के बाहर लोगों ने जश्न का आगाज कर दिया है. लोग यहां भाजपा की बढ़त पर जश्न मानाते नजर आए.

2019-05-23 10:26:16

सुबह 10 बजे तक का हाल, भाजपा बढ़त की ओर

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
(सौ. @DDNewsLive)

2019-05-23 10:15:00

वाराणसी: PM मोदी आगे, कांग्रेस के अजय राय के खिलाफ है मैदान में

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat

2019-05-23 09:58:36

BJP मुख्यालय के बाहर पार्टी समर्थकों का हुजूम लगा

BJP मुख्यालय के बाहर लगा समर्थकों का हुजूम

2019-05-23 09:51:24

शत्रु के खिलाफ मैदान में उतरे रविशंकर निकले आगे

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
(सौ. @airnewsalerts)

2019-05-23 09:50:48

सुलतानपुर में मेनका गांधी का संघर्ष जारी

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
मेनका गांधी का संघर्ष जारी

2019-05-23 09:40:20

खड़गे कर रहें हैं संर्घष तो वहीं दक्षिण बेंगलुरु में BJP निकली आगे

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
बेंगलुरु दक्षिण में BJP आगे

2019-05-23 09:28:13

शुरूआती रूझान में लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
शुरूआती रूझानों में राजनाथ निकले आगे (@airnewsalerts)

2019-05-23 09:11:59

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
DD द्वारा जारी किये गए आंकड़े.

2019-05-23 09:10:58

दक्षिण दिल्ली से भाजपा के रमेश बिधूड़ी और पश्चिम दिल्ली से परवेश वर्मा आगे.

2019-05-23 08:58:48

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
सौ. (@airnewsalerts)

मध्यप्रेदश की राजधानी भोपाल में शुरूआती रूझानों में भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सिंह आगे. बता दें, प्रज्ञा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.

2019-05-23 08:56:45

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
सनी देओल निकले आगे

शुरूआती रूझानों में पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा उम्मीदवार सनी देओल आगे.

2019-05-23 08:51:32

राहुल और स्मृति के बीच कांटे की टक्कर

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
राहुल और स्मृति के बीच कांटे की टक्कर (सौ. @airnewsalerts)

अमेठी में राहुल और स्मृति के बीच कांटे की टक्कर. वहीं शुरूआती रूझानों में जया प्रदा पीछे हई. 

2019-05-23 08:41:02

शुरुआती दौर में कर्नाटक के चिकोडी में BJP आगे

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
कर्नाटक के चिकोडी में भाजपा आगे

वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस बीच ईटीवी भारत ने BJP प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंन कहा कि इस बार NDA 350 के पार जाएगी. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि भाजपा भी अपने सारे रिकार्ड तोड़ देगी.

2019-05-23 08:35:30

BJP प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने पार्टी की जीत के लिए स्पष्ट किया

BJP प्रवक्ता से हुई बातचीत

2019-05-23 08:27:51

पार्टी की जीत के लिए पूजा करते BJP कार्यकर्ता

BJP मुख्यालय के बाहर पूजा करते कार्यकर्ता

2019-05-23 08:13:17

BJP समर्थकों ने किया राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन

राहुल के खिलाफ भाजपा समर्थकों का प्रदर्शन

कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कर्नाटक के कालबुर्गी (Kalaburagi) से भाजपा उम्मीदवार उमेश जाधव ने पार्टी की जीत का दावा किया. 
उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि नरेंद्र मोदी ही पीएम बनेंगे. सा ही उन्होंने कहा कि उन्हें सीट जीतने की उम्मीद है. 
 

2019-05-23 07:47:53

कर्नाटक से भाजपा उम्मीदवार

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
से भाजपा उम्मीदवार उमेश जाधव

गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे अभिनेता रवि किशन ने आज आने वाले चुनवी नतीजों को लेकर पूजा-अर्चना की. बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
 

2019-05-23 07:46:25

रवि किशन ने की पूजा

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat

केरल के तिरुवनंतपुरम में भाजपा उम्मीदवार कुम्मनम राजशेखरन (Kummanam Rajasekharan) ने कहा कि मुझे लगता है कि राज्य के विकास और लोगों के कल्याण के लिए केरल को दिल्ली में एनडीए सरकार के साथ आगे बढ़ना चाहिए. 
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मैं इस चुनाव में जीत जाऊंगा.
 

2019-05-23 07:26:44

तिरुवनंतपुरम में भाजपा उम्मीदवार बोले

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने किया जीत का दावा

कर्नाटक में बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने कहा कि वो अपनी जीत के लिए पूरी तरह अश्वस्त हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मैं इस देश में कानून और नीति निर्माण में अपना योगदान कर सकूंगा.

2019-05-23 07:17:49

भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने किया जीत का दावा

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने किया जीत का दावा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के आज परिणाम आने वाले हैं. सात चरणों में संपन्न हुए चुनावों के वोटों की गिनती आज होनी है. हर ओर से राजनीतिक दलों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. 

2019-05-23 06:54:29

23-05-2019- बीजेपी की प्रतिक्रिया

reactions of bjp and allies on lok sabha election result etv bharat
प्रधानमंत्री मोदी के साथ BJP प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के आज परिणाम आने वाले हैं. सात चरणों में संपन्न हुए चुनावों के वोटों की गिनती आज होनी है. हर ओर से राजनीतिक दलों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. 

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 23, 2019, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.