जयपुर : राजस्थान में सियासी हलचल के बीच भाजपा नेताओं ने घेराबंदी शुरू कर दी है. भाजपा के प्रदेश स्तर के कई नेता दिल्ली जा रहे हैं. हालांकि, भाजपा नेताओं की दिल्ली यात्रा को गोपनीय रखा जा रहा है.
सूत्रों की मानें तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप-नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शनिवार शाम दिल्ली के लिए भाजपा मुख्यालय से रवाना हुए.
प्रदेश में सियासी उठापटक के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को भाजपा मुख्यालय नहीं पहुंचे. उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. उप-नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के भी दिल्ली जाने की सूचना मिली है. खास बात यह है कि शनिवार को भाजपा मुख्यालय का जिम्मा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने संभाला था.
कटारिया ने पार्टी गतिविधियों को लेकर चर्चा की और मीडिया से भी रूबरू हुए. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश भाजपा के नेता अचानक दिल्ली की ओर क्यों कूच कर रहे हैं, तो उन्होंने बात को संभालते हए कहा कि पार्टी या अपने निजी कार्य से भाजपा नेता और कार्यकर्ता दिल्ली आते जाते रहते हैं. इसमें कोई विशेष बात नही हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर हो या निजी किसी को कभी भी दिल्ली जाना पड़ सकता है.
बता दें कि जिस तरीके से प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं उसने बाद से कई कयास लगाए जा रहे हैं. भाजपा नेताओं के दिल्ली दौरे से प्रदेश में राजनीतिक चर्चाओं के बाजार को और गर्म हवा मिली है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में भाजपा नेता प्रदेश में चल रही सियासी गतिविधियों का फीड बैक केंद्रीय नेतृत्व को देंगे.