ETV Bharat / bharat

भाजपा के झूठ का भ्रम जल्द टूटेगा और देश को चुकानी पड़ेगी इसकी कीमत : राहुल - भाजपा के झूठ का भ्रम जल्द टूटेगा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के आंकड़ों को लेकर वह झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 हो या जीडीपी अथवा चीनी घुसपैठ, बीजेपी ने झूठ को संस्थागत रूप दे दिया है और राष्ट्रीय महत्व के इन सभी मुद्दों पर झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा फैलाया गया यह भ्रम जल्द ही टूटेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पडे़गी.

rahul slams bjp
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 12:41 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 1:52 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे होने वाली मौत के आंकड़ों को लेकर बीजेपी सरकार झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि कोविड 19 हो या जीडीपी अथवा चीनी घुसपैठ, बीजेपी ने इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर झूठ को संस्थागत रूप दे दिया है.

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी द्वारा फैलाया गया यह भ्रम जल्द ही टूटेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पडे़गी.

rahul slams bjp
राहुल गांधी ने ट्वीट किया

राहुल गांधी ने ट्वीट किया

  • बीजेपी ने झूठ को संस्थागत रूप से दे दिया है.
  • कोविड 19 की टेस्ट कम किया गया और इससे हो रही मौतों की संख्या को कम बताया.
  • जीडीपी की गणना के लिए एक नया तरीका अपनाया.
  • चीनी घुसपैठ पर मीडिया को डराया-धमकाया.

इससे पहले भी राहुल गांधी ने सरकार को चेतावनी दी थी कि 10 अगस्त तक भारत कोरोनावायरस मामलों में दो मिलियन यानि कि 20 लाख का आंकड़ा पार कर जाएगा. उन्होंने 10 लाख मामले दर्ज होने को लेकर सरकार को उचित कदम उठाने की सलाह भी दी थी.

शनिवार को राहुल गांधी ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ एलएसी पर हुए हिंसक संघर्ष पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार की कायराना हरकतों की वजह से भारत को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.

बता दें कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी सरकार की जीडीपी गणना के तरीकों पर भी सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार जीडीपी के आंकड़ों को बढ़ा चढ़ाकर दिखा रही है.

चीनी घुसपैठ को लेकर भी राहुल गांधी केंद्र पर लगातार हमलावर रहे हैं. उनका आरोप है कि नरेंद्र मोदी सरकार चीन की घुसपैठ को स्वीकार नहीं कर रही है.

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे होने वाली मौत के आंकड़ों को लेकर बीजेपी सरकार झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि कोविड 19 हो या जीडीपी अथवा चीनी घुसपैठ, बीजेपी ने इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर झूठ को संस्थागत रूप दे दिया है.

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी द्वारा फैलाया गया यह भ्रम जल्द ही टूटेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पडे़गी.

rahul slams bjp
राहुल गांधी ने ट्वीट किया

राहुल गांधी ने ट्वीट किया

  • बीजेपी ने झूठ को संस्थागत रूप से दे दिया है.
  • कोविड 19 की टेस्ट कम किया गया और इससे हो रही मौतों की संख्या को कम बताया.
  • जीडीपी की गणना के लिए एक नया तरीका अपनाया.
  • चीनी घुसपैठ पर मीडिया को डराया-धमकाया.

इससे पहले भी राहुल गांधी ने सरकार को चेतावनी दी थी कि 10 अगस्त तक भारत कोरोनावायरस मामलों में दो मिलियन यानि कि 20 लाख का आंकड़ा पार कर जाएगा. उन्होंने 10 लाख मामले दर्ज होने को लेकर सरकार को उचित कदम उठाने की सलाह भी दी थी.

शनिवार को राहुल गांधी ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ एलएसी पर हुए हिंसक संघर्ष पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार की कायराना हरकतों की वजह से भारत को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.

बता दें कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी सरकार की जीडीपी गणना के तरीकों पर भी सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार जीडीपी के आंकड़ों को बढ़ा चढ़ाकर दिखा रही है.

चीनी घुसपैठ को लेकर भी राहुल गांधी केंद्र पर लगातार हमलावर रहे हैं. उनका आरोप है कि नरेंद्र मोदी सरकार चीन की घुसपैठ को स्वीकार नहीं कर रही है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.