नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे के बाद वापस देश लौटे हैं. वह नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं. यहां कई भाजपा कार्यकर्ताओं सहित हजारों लोगों का बड़ा हुजूम लगा हुआ है. जहां पीएम मोदी ने अपने समर्थकों को संबोधिक किया.
पीएम मोदी ने कहा ह्यूस्टन में कार्यक्रम, #HowdyModi भव्य था. वहां मौजूद मौजूद ह्यूस्टन और टेक्सास के लोगों ने भारत की शक्ति का जो प्रदर्शन वहां किया उसकी चर्चा रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी के लोगों ने भी की.
इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को अभिवादन भी किया. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में रहने वाले भारतीय लोगों ने उन देशों जहां वो रहते हैं वहां के लोगों का आदर सम्मान हासिल किया है.
पीएम ने कहा कि भारत के लोग पूरी दुनिया को प्रभावित कर सकता है, किस तरह दुनिया को लोगों के दिल को जीत सकता है. इस बात का मैनें खुद अनुभव किया है.
उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में भारत की आन बान और शान की चर्चा है.
उन्होंने कहा कि कल से देशभर में नवरात्रि शुरू हो जाएगा. दुर्गा पूजा को लेकर भी माहौल उत्सवी रहेगा. मैं अपने साथी भारतीयों को इन विशेष अवसरों पर शुभकामनाएं देता हूं.
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में पद संभालने के बाद मैं UN गया. मैं अब भी यूएन गया, इन पांच सालों में, मैंने एक बड़ा बदलाव देखा है.
भारत के प्रति सम्मान, भारत के प्रति उत्साह काफी बढ़ गया है. यह बदलाव 130 करोड़ भारतीयों के कारण आया है.
पीएम मोदी ने कहा है कि मैं आप सभी को बड़ी संख्या में आने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. यह घर वापस आने पर एक यादगार स्वागत है.
इस अवसर पर, मैं प्रत्येक भारतीय को नमन करता हूं
दिल्ली पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ है. एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं सहित सौंकड़ों समर्थक ने उनका स्वागत किया.
बता दें, यहां भारतीय जनता पार्टी ने उनके स्वागत में कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं. इसमें पार्टी की ओर से रोड शो का भी आयोजन किया गया है.
पढ़ें- महात्मा गांधी का सत्य एवं अहिंसा का संदेश आज भी प्रासंगिक : मोदी
इस क्रम में आज रात 8.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी का काफिला पालम टेक्निकल एरिया से निकलेगा और प्रधानमंत्री आवास पहुंचेगा.