ETV Bharat / bharat

प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के डीन ने CAA का किया विरोध, वीडियो वायरल - नागरिकता कानून पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय कोलकाता में मानविकी और सामाजिक विज्ञान के डीन प्रदीप बसु को नागरिकता कानून का विरोध करते और उग्र भाषण देते हुए देखा जा सकता है. 63 वर्षीय प्रो. बसु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा सरकार और उसकी नीतियों की भी आलोचना कर रहे हैं. जानें विस्तार से...

kolkata-professor-leading-anti-caa-protest-goes-viral
प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के डीन ने नागरिकता कानून का किया विरोध
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 4:56 PM IST

कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के एक विभागाध्यक्ष प्रदीप बसु ने कोलकाता में नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ एक प्रदर्शन का नेतृत्व किया. इस दौरान उनके द्वारा कानून की प्रति जलाए जाने की घोषणा करने का वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल मानविकी और सामाजिक विज्ञान के डीन 63 वर्षीय बसु दस मिनट के वीडियो में नारे लगाते और उग्र भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा सरकार और उनकी नीतियों की भी आलोचना की है. इसके साथ ही वह संयुक्त राज्य अमेरिका की साम्राज्यवादी नीतियों और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भी निंदा कर रहे है.

वायरल वीडियो...

इसे भी पढ़ें- कोलकाता से सीधे UN पहुंच गईं दीदी- पीएम मोदी

वीडियो में छात्रों द्वारा लगातार बसु का भाषण के समय पर जय-जयकार करते देखा जाता है. वह कह रहे हैं, 'मैं नागरिकता संशोधन कानून की प्रति भी जलाऊंगा.'

असम में आयोजित नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC) अभ्यास को लेकर वह कहते हैं, 'जब हम शाम को टेलीविजन धारावाहिक देख रहे होते हैं, या सुबह पाइपिंग-हॉट कॉफी पीते हैं, तो हमें 1,000 लोगों के बारे में भी विचार करना चाहिए, जो हिरासत शिविरों है.'

कोलकाता : प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के एक विभागाध्यक्ष प्रदीप बसु ने कोलकाता में नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ एक प्रदर्शन का नेतृत्व किया. इस दौरान उनके द्वारा कानून की प्रति जलाए जाने की घोषणा करने का वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल मानविकी और सामाजिक विज्ञान के डीन 63 वर्षीय बसु दस मिनट के वीडियो में नारे लगाते और उग्र भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा सरकार और उनकी नीतियों की भी आलोचना की है. इसके साथ ही वह संयुक्त राज्य अमेरिका की साम्राज्यवादी नीतियों और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भी निंदा कर रहे है.

वायरल वीडियो...

इसे भी पढ़ें- कोलकाता से सीधे UN पहुंच गईं दीदी- पीएम मोदी

वीडियो में छात्रों द्वारा लगातार बसु का भाषण के समय पर जय-जयकार करते देखा जाता है. वह कह रहे हैं, 'मैं नागरिकता संशोधन कानून की प्रति भी जलाऊंगा.'

असम में आयोजित नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC) अभ्यास को लेकर वह कहते हैं, 'जब हम शाम को टेलीविजन धारावाहिक देख रहे होते हैं, या सुबह पाइपिंग-हॉट कॉफी पीते हैं, तो हमें 1,000 लोगों के बारे में भी विचार करना चाहिए, जो हिरासत शिविरों है.'

Intro:Body:

CAA: Video of Kolkata professor leading protest goes viral



Kolkata, Dec 28 (IANS) The video of a senior faculty member of Presidency University leading a protest against the Citizenship (Amendment) Act in Kolkata and declaring that he would burn copy of the legislation has gone viral.



The 63-year-old Pradip Basu, Dean of Humanities and Social Sciences, is seen in the ten-minute video raising slogans and delivering a fiery speech in which he criticises Prime Minister Narendra Modi, the BJP government and its policies, as also the imperialist policies of USA and its current President Donald Trump.



The students are seen constantly cheering Pradip Basu, Professor of political science, as he delivers his speech.



"I will burn copy of the Citizenship Amendment Act," he said.



Coming down heavily on the National Register of Citizens (NRC) exercise conducted in Assam, he said, "When we are watching television serials in the evening, or sipping piping-hot coffee in the morning, we should also give a thought to the 1,000 people rotting in detention camps," he said.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.