तिरुवनंतपुरम : केरल में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला की सर्पदंश से हुई मौत की जांच पड़ताल पर पता चला कि पति ने ही सांप खरीदकर पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पुलिस द्वारा घंटों की गई पूछताछ के दौरान मृतका के पति ने अपराध में अपनी भूमिका कबूल भी कर ली है.
केरल पुलिस की अपराध शाखा ने एरम की रहने वाली उथरा की अप्राकृतिक मौत के बाद पूछताछ के लिए उसके पति सूरज को हिरासत में ले लिया था. सूरज के साथ चार अन्य व्यक्तियों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया था.
जांच दल के अनुसार सूरज ने सुरेश नाम के व्यक्ति से एक सांप 10 हजार रुपये में खरीदा था. केरल पुलिस ने साइबर सेल की विंग की मदद से सांप पकड़ने वाले सुरेश और सूरज की फोन पर हुई बातचीत के विवरण से यह पता किया.
गत दो मार्च को उथरा को पहली बार सांप ने डस लिया. उसी दौरान सूरज ने उनके द्वारा संयुक्त रूप से अदूर के एक बैंक लॉकर में रखे सोने को निकाल लिया था. मार्च में और मई में जब उथरा को सांप ने डसा तब सूरज उसके साथ ही था. क्राइम ब्रांच इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या किसी रिश्तेदार या अन्य की अपराध में भूमिका थी.
उथरा को 7 मई, 2020 को एरम में अपने घर में बेडरूम में मृत पाया गया था. बाद में बेडरूम में एक सांप पाया गया, जिसे पीट-पीटकर मार डाला गया था.
पढ़ें-श्रमिक स्पेशल ट्रेन : उद्धव और रेल मंत्री ने एक दूसरे पर साधा निशाना
उथरा को मार्च में उसके पति के घर पर सांप ने डसा था तो उसे इलाज के लिए तिरुवल्ला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वह इस घटना के बाद अपने घर लौट आई थी और उसकी इलाज जारी था. लेकिन जब दूसरी बार सांप ने डसा तो उसकी मृत्यु हो गई.
हालांकि जब उथरा को सांप ने डसा तो सूरज वहीं पर मैजूद था, लेकिन उसने बयान में कहा कि उसे इस घटना के बारे में जानकारी नहीं थी.
सूरज ने अपने पहले बयान में कहा, एयरकंडीशन रूम में खिड़की खुली थी और सांप उसके अंदर चला गया होगा.
अधिकारियों के अनुसार, इस बयान से महिला के माता-पिता और रिश्तेदारों पर संदेह पैदा हुआ और मामले की जांच में महत्वपूर्ण मोड़ आया. उनकी गिरफ्तारी जल्द होने की उम्मीद है.