जबलपुर : कोरोना काल में अपने-अपनों का साथ छोड़ रहे हैं. ऐसा ही मामला शहर के विजयनगर इलाके में सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग दंपती कोरोना पॉजिटव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.
जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के बाद जारी इलाज के दौरान पति की मौत हो गई. इस कठिन घड़ी में एक शर्मनाक घटना भी सामने आई जब इस बुजुर्ग दंपती के बच्चों ने साथ छोड़ दिया. हालांकि, नारी शक्ति की मिसाल पेश करते हुए पत्नी ने खुद ही पति का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान शहर की मोक्ष संस्था ने महिला की मदद की.
पढ़ें- मध्यप्रदेश : इंसान के जान की कीमत पांच रुपये ? इलाज के अभाव में मौत
मोक्ष संस्था ने कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के लिए चोहानी श्मशान घाट में व्यवस्था की. जहां पत्नी ने अपने पति को मुखाग्नि दी.
गौरतलब है कि जबलपुर जिले में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. संक्रमण के चलते अब तक तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 892 तक पहुंच गई है. हालांकि, इनमें करीब 552 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. गुरुवार दोपहर (23 जुलाई) तक मिली जानकारी के मुताबिक जबलपुर में 317 कोरोना केस एक्टिव हैं.