बैतूल। जिला न्यायालय के एडीजे महेंद्र कुमार त्रिपाठी और उनके बड़े बेटे अभिनवराज की फूड पॉइजनिंग से मौत हो गई थी. घटना के बाद पुलिस ने मामले में करीब पांच संदिग्धों से पूछताछ की है. जबकि बैतूल में एडीजे के घर को सील कर दिया गया है. क्योंकि यह घटना संदिग्ध लग रही है.
हालांकि, नागपुर पुलिस सोमवार को जज और उनके बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेकर बैतूल पहुंची. पोस्टमार्टम में जज और उनके बेटे की मौत का कारण तो फूड पॉइजनिंग की बताया गया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि, मामले की जांच की जाएगी. आखिर जज को खराब खाना क्यों खाना पड़ा.
पुलिस का कहना है कि, मजिस्ट्रेट के परिवार को चपातियां क्यों खानी पड़ी. जबकि उनकी पत्नी ने वह खाना नहीं खाया. उन्होंने केवल चावल खाया. ऐसे कई मामले हैं, इसलिए पुलिस सैंपलिंग करेगी. उसके बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा. हालांकि जज की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फूड पॉइजनिंग ही बताया गया है.