'निवार' के बाद अब चक्रवात 'बुरेवी' का खतरा, तमिलनाडु, केरल में रेड अलर्ट - केरल में भारी बारिश
निवार के जैसे ही एक अन्य तूफान बुरेवी को लेकर आईएमडी ने कहा कि यह तूफान दो दिसंबर को श्रीलंका के समुद्र तट को पार करेगा. इससे तमिलनाडु तथा केरल में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
चेन्नई : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर गहरे दबाव के क्षेत्र ने मजबूत होकर मंगलवार को चक्रवाती तूफान बुरेवी का रूप लिया. दो दिसंबर को इसके श्रीलंकाई तट को पार करने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसकी जानकारी दी.
बुरेवी तुफान के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें कन्नियाकुमारी, तमिलनाडु और अलाप्पुझा, केरल में तैनात कर दी गई हैं.
आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद बुरेवी के मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु में कन्याकुमारी के आसपास कोमोरिन इलाके की ओर आने की आशंका है.
पढ़ें-सीरम इंस्टीट्यूट के परीक्षण को रोकने की नहीं थी आवश्यकता : सरकार
विभाग ने बताया कि उसके बाद वह पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ेगा और चार दिसंबर की सुबह कन्याकुमारी और पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार करेगा.
विभाग ने पहले कहा था कि दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में तीन दिसंबर को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.