ETV Bharat / bharat

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया डब्ल्यूएचओ से संबंध समाप्त करने का एलान - कोरोना महामारी

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से सारे संबंधों को समाप्त कर दिया है. ट्रंप का कहना था कि डब्ल्यूएचओ बदलाव की प्रक्रिया शुरू करने में नाकाम रहा है.

etvbharat
डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : May 30, 2020, 6:59 AM IST

वाशिंगटन : कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से सारे संबंधों को समाप्त कर दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन के इशारे पर चल रहा है. चीन का उस पर कंट्रोल हो गया है.

ट्रंप ने आगे कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन बदलाव की प्रक्रिया शुरू करने में नाकम रहा है और इसलिए अमेरिका डब्ल्यूएचओ से अपने सारे संबंध को समाप्त कर रहा है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन को प्रति वर्ष 4 करोड़ डॉलर का भुगतान करता है. इसके बाद भी विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन के इशारे पर चलता है. अमेरिका लगभग 450 मिलियन डॉलर देता है, लेकिन हमारी बातों को नहीं सुना जाता है.

ट्रंप ने कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन से सुधार को लेकर जो उम्मीद की गई थी, उसने उसे लागू नहीं किया, इसलिए हम डब्ल्यूएचओ से अपना रिश्ता खत्म कर रहे हैं.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की फंडिंग रोक दी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन की हाथ की कठपुतली है, जिसके कारण विश्व में स्वास्थ्य का संकट खड़ा हो गाय.

वाशिंगटन : कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से सारे संबंधों को समाप्त कर दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन के इशारे पर चल रहा है. चीन का उस पर कंट्रोल हो गया है.

ट्रंप ने आगे कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन बदलाव की प्रक्रिया शुरू करने में नाकम रहा है और इसलिए अमेरिका डब्ल्यूएचओ से अपने सारे संबंध को समाप्त कर रहा है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन को प्रति वर्ष 4 करोड़ डॉलर का भुगतान करता है. इसके बाद भी विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन के इशारे पर चलता है. अमेरिका लगभग 450 मिलियन डॉलर देता है, लेकिन हमारी बातों को नहीं सुना जाता है.

ट्रंप ने कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन से सुधार को लेकर जो उम्मीद की गई थी, उसने उसे लागू नहीं किया, इसलिए हम डब्ल्यूएचओ से अपना रिश्ता खत्म कर रहे हैं.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की फंडिंग रोक दी थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन चीन की हाथ की कठपुतली है, जिसके कारण विश्व में स्वास्थ्य का संकट खड़ा हो गाय.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.