ETV Bharat / bharat

पंजाब के मोहाली में इमारत ढही, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका - मोहाली उप-विभागीय मजिस्ट्रेट

पंजाब के मोहाली में खरड़-लांडरा मार्ग पर शनिवार को एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. इमारत गिरने से कई लोग मलबे में दब गए हैं. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 3:39 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को एक भूखंड पर खुदाई कार्य के दौरान पास स्थित तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से कई लोगों के मलबे में फंस जाने की आशंका है.

अधिकारियों ने बताया कि खरड़-लांदरां मार्ग पर हुई इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दे दिया गया है.

घटना की जानकारी देते संवाददाता

खरार के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट हिमांशु जैन ने कहा, 'यह वाणिज्यिक इमारत तब गिर गई जब एक जेसीबी मशीन पास के एक भूखंड पर बेस के निर्माण के लिए खुदाई कर रही थी.'

घटनास्थल का विडियो

उन्होंने कहा कि मलबे में फंसे जेसीबी मशीन के चालक समेत दो व्यक्ति अपने मोबाइल फोन के जरिए बचावकर्मियों के संपर्क में हैं.

अधिकारियों ने बताया कि दो व्यक्तियों को बचाकर बाहर निकाला गया है जबकि अब भी चार-पांच लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 30 सदस्यीय टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है.

अधिकारियों ने कहा कि हो सकता है कि जेसीबी से खुदाई के दौरान इस इमारत की नींव चपेट में आ गई हो, लेकिन इस घटना की सटीक वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगी.

मोहाली के उपायुक्त गिरीश दयलान ने कहा कि खरड़ के एसडीएम को इस घटना की जांच करने और तीन दिन के अंतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है.

दयलान ने कहा, 'यह कैसे हुआ, क्या उनके पास ऐसा करने के लिए जरूरी अनुमति थी, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.'

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हादसे पर दुख प्रकट किया और कहा कि उन्होंने मोहाली के उपायुक्त से विस्तृति रिपोर्ट मांगी है.

जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस मौके हैं.

पढ़ें- नवी मुंबई की 21 मंजिला इमारत में लगी आग

इमारत के बगल में एक प्लॉट की खुदाई का काम चल रहा था. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया.

चंडीगढ़ : पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को एक भूखंड पर खुदाई कार्य के दौरान पास स्थित तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से कई लोगों के मलबे में फंस जाने की आशंका है.

अधिकारियों ने बताया कि खरड़-लांदरां मार्ग पर हुई इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दे दिया गया है.

घटना की जानकारी देते संवाददाता

खरार के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट हिमांशु जैन ने कहा, 'यह वाणिज्यिक इमारत तब गिर गई जब एक जेसीबी मशीन पास के एक भूखंड पर बेस के निर्माण के लिए खुदाई कर रही थी.'

घटनास्थल का विडियो

उन्होंने कहा कि मलबे में फंसे जेसीबी मशीन के चालक समेत दो व्यक्ति अपने मोबाइल फोन के जरिए बचावकर्मियों के संपर्क में हैं.

अधिकारियों ने बताया कि दो व्यक्तियों को बचाकर बाहर निकाला गया है जबकि अब भी चार-पांच लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 30 सदस्यीय टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है.

अधिकारियों ने कहा कि हो सकता है कि जेसीबी से खुदाई के दौरान इस इमारत की नींव चपेट में आ गई हो, लेकिन इस घटना की सटीक वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगी.

मोहाली के उपायुक्त गिरीश दयलान ने कहा कि खरड़ के एसडीएम को इस घटना की जांच करने और तीन दिन के अंतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है.

दयलान ने कहा, 'यह कैसे हुआ, क्या उनके पास ऐसा करने के लिए जरूरी अनुमति थी, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा.'

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हादसे पर दुख प्रकट किया और कहा कि उन्होंने मोहाली के उपायुक्त से विस्तृति रिपोर्ट मांगी है.

जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस मौके हैं.

पढ़ें- नवी मुंबई की 21 मंजिला इमारत में लगी आग

इमारत के बगल में एक प्लॉट की खुदाई का काम चल रहा था. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया.

Intro:Body:

 खरड़-लांडरा मार्ग पर शनिवार को तीन मंजिला इमारत ढह गई। पुलिस-प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दो लोगों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है।



तीन मंजिला इमारत जेटीपीएल सिटी प्रोजेक्ट के पास थी। इमारत के बगल में एक प्लॉट की खुदाई का काम चल रहा था। 


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.