ETV Bharat / bharat

मलयालम साहित्य के लिए लेखक पॉल जाचरिया को मिला एजुथचन सम्मान - एजुथचन सम्मान

केरल के संस्कृति मंत्री एके बालन ने रविवार को घोषणा की कि लेखक पॉल जाचरिया को मलयालम साहित्य में योगदान के लिए 28वें एजुथचन सम्मान से नवाजा जाएगा. केरल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वैसाखान की अध्यक्षता में एक निर्णायक मंडल ने जकारिया को इस पुरस्कार के लिए चुना.

28th Ezhuthachan Puraskaram to Writer Paul Zacharia
लेखक पॉल जाचरिया को मिला 28वां एजुथचन सम्मान
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 8:06 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने साहित्य के 28वें एजुथचन सम्मान के लिए लेखक पॉल जाचरिया को चुना है. बता दें, एजुथचन सम्मान केरल सरकार का सर्वोच्च साहित्य सम्मान है.

रविवार को राज्य के संस्कृति मंत्री एके बालन ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि लेखक पॉल जाचरिया को मलयालम साहित्य में योगदान के लिए चुना गया है. केरल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वैसाखान की अध्यक्षता में एक निर्णायक मंडल ने जाचरिया को इस पुरस्कार के लिए चुना.

लेखक पॉल जाचरिया को मिला 28वां एजुथचन सम्मान

एजुथचन सम्मान में लेखक पॉल जाचरिया को पांच लाख रुपये नकद पुरस्कार के साथ-साथ एक प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दिया जाएगा.

जाचरिया को मिल चुका है साहित्य अकादमी पुरस्कार
जाचरिया की प्रसिद्ध कृतियों में सलाम अमेरिका समेत कई शामिल हैं. जाचरिया का जन्म 5 जून, 1945 को कोट्टयम जिले के उरुलिकुन्नम में हुआ था. इससे पहले उनको केंद्र साहित्य अकादमी पुरस्कार और केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार मिल चुके हैं.

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने साहित्य के 28वें एजुथचन सम्मान के लिए लेखक पॉल जाचरिया को चुना है. बता दें, एजुथचन सम्मान केरल सरकार का सर्वोच्च साहित्य सम्मान है.

रविवार को राज्य के संस्कृति मंत्री एके बालन ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि लेखक पॉल जाचरिया को मलयालम साहित्य में योगदान के लिए चुना गया है. केरल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वैसाखान की अध्यक्षता में एक निर्णायक मंडल ने जाचरिया को इस पुरस्कार के लिए चुना.

लेखक पॉल जाचरिया को मिला 28वां एजुथचन सम्मान

एजुथचन सम्मान में लेखक पॉल जाचरिया को पांच लाख रुपये नकद पुरस्कार के साथ-साथ एक प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दिया जाएगा.

जाचरिया को मिल चुका है साहित्य अकादमी पुरस्कार
जाचरिया की प्रसिद्ध कृतियों में सलाम अमेरिका समेत कई शामिल हैं. जाचरिया का जन्म 5 जून, 1945 को कोट्टयम जिले के उरुलिकुन्नम में हुआ था. इससे पहले उनको केंद्र साहित्य अकादमी पुरस्कार और केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार मिल चुके हैं.

Last Updated : Nov 1, 2020, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.