तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने साहित्य के 28वें एजुथचन सम्मान के लिए लेखक पॉल जाचरिया को चुना है. बता दें, एजुथचन सम्मान केरल सरकार का सर्वोच्च साहित्य सम्मान है.
रविवार को राज्य के संस्कृति मंत्री एके बालन ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि लेखक पॉल जाचरिया को मलयालम साहित्य में योगदान के लिए चुना गया है. केरल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वैसाखान की अध्यक्षता में एक निर्णायक मंडल ने जाचरिया को इस पुरस्कार के लिए चुना.
एजुथचन सम्मान में लेखक पॉल जाचरिया को पांच लाख रुपये नकद पुरस्कार के साथ-साथ एक प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दिया जाएगा.
जाचरिया को मिल चुका है साहित्य अकादमी पुरस्कार
जाचरिया की प्रसिद्ध कृतियों में सलाम अमेरिका समेत कई शामिल हैं. जाचरिया का जन्म 5 जून, 1945 को कोट्टयम जिले के उरुलिकुन्नम में हुआ था. इससे पहले उनको केंद्र साहित्य अकादमी पुरस्कार और केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार मिल चुके हैं.